Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी में 26 दिसंबर से होने वाली परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने फैकल्टी का गेट बंद कर दिया और डीन को बाहर जाने से रोक दिया जिसकी वजह से प्रोफेसर डॉ. अंजू वली टिक्कू को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल कैंपस पहुंची और प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस बल को लॉ फैकल्टी के बाहर तैनात किया गया है. हालांकि, छात्रों का कहना है कि पुलिस जबरन कैंपस के अंदर घुसी और छात्रों के साथ मारपीट की. वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या करीब 300-400 के बीच थी, जो रात के 12 बजे तक और बढ़ गई. लिहाजा पुलिस बल भी बड़ी संख्या में कैंपस पहुंचे.
तीन सेमेस्टर के छात्रों ने किया प्रदर्शन
पुलिस प्रशासन की ओर से छात्रों से सड़क खाली करने को लेकर अपील की जा रही थी, लेकिन छात्र अपने मांगों को लेकर अड़े रहे, जिसके चलते रात करीब एक बजे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. छात्रों का कहना है कि उनकी ओर से 16 दिसंबर की सुबह से लेकर शाम तक का शांतिपूर्वक प्रदर्शन आयोजित किया गया था. 1,3,5 सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेट को आगे बढ़ाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था.
छात्र डीन से मिलने का समय मांग रहे थे, लेकिन डीन से मुलाकात नहीं होने के कारण छात्रों का आक्रोश बढ़ता चला गया. छात्रों की मांग थी कि उन्हें एक से दो हफ्ते का एक्सटेंशन मिले. छात्रों का दावा है कि अभी सिलेबस खत्म नहीं हुआ है जिसके चलते परीक्षा देना मुश्किल है. फिलहाल लॉ फैकल्टी प्रशासन की ओर से 26 दिसंबर से आयोजित किए जाने वाली परीक्षा को होल्ड कर दिया गया है और नई डेट जल्द जारी की जाएगी.