Delhi University 4 Year UG Programme 24 New Value Added Course: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के छात्रों को जल्द ही कुछ नए विषय पढ़ने को मिल सकते हैं. डीयू (DU New Courses) के चार साल के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के सिलेबस में कई नए कोर्स इंट्रोड्यूज करने की तैयारी चल रही है. इन 24 नए वैल्यू एडेड कोर्सेज को स्टैंडिंग कमेट की मीटिंग में मंजूरी दे दी गई है और अब एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग की बारी है. आने वाली 03 तारीख यानी तीन अगस्त को डीयू की एकेडमिक काउंसिल (DU Academic Council) की मीटिंग में इस पर चर्चा होगी.


मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगी इन विषयों की पढ़ाई –


दिल्ली यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में अगर इन 24 नए कोर्सेस को शामिल करने की मंजूरी मिल जाती है तो नए सत्र से इन्हें पढ़ाया जाने लगेगा. इन्हें अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ाया जाएगा.


कौन से कोर्स होंगे शामिल –


डीयू के चार साल के यूजी प्रोग्राम में जो कोर्स शामिल होंगे उनमें से कुछ के नाम हैं – वेदिक मैथेमैटिक्स, स्वच्छ भारत, गांधी एंड एजुकेशन, डिजिटल इम्पावरमेंट, आयुर्वेद एंड न्यूट्रीशन, कल्चर एंड कम्यूनिकेशन, कॉन्सटीट्यूशनल वैल्यूज एंड फंडामेंटल ड्यूटीज आदि.


क्या कहना है वरिष्ठ अधिकारियों का –


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में सीनियर ऑफीशियल का कहना है कि ये सभी 24 कोर्स फर्स्ट सेमेस्टर के लिए डिजाइन किए गए हैं. इन्हें स्टैंडिंग कमेटी द्वारा मंजूदी दे दी गई है. ये प्रक्रिया अभी विकसित हो रही है इसलिए संभावना है कि इसमें एक यो दो कोर्स और जोड़ दिए जाएं पर इस बारे में निर्णय बाद में लिया जाएगा. ये यूनिक कोर्स हैं जो इंटरडिस्प्लिनेरी नेचर के हैं.


यह भी पढ़ें:


UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, ये है नई लास्ट डेट


JSSC Recruitment 2022: Jharkhand SSC के 900 से अधिक पदों पर आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI