DU New Academic Session: इस तारीख से शुरू हो सकता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया सेशन, जानिए - क्या है ताजा अपडेट और इंपॉर्टेंट डेट्स
DU UG Programs New Academic Session: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन पोर्टल कल से खोल दिया गया है. जानिए कब तक तक सकते हैं अप्लाई और कब से शुरू होगा नया एकेडमिक सेशन.
Delhi University’s New Academic Session May Begin From This Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (Delhi University UG Admissions 2022) के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम यानी सीएसएएस पोर्टल (Delhi UG Admission CSAS Portal) कल से खोल दिया गया है. एडमिशन के पहले चरण में कैंडिडेट्स को इस पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा. एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए एडमिशन प्रक्रिया 12 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है. ये प्रॉसेस 03 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगा. यानी कैंडिडेट्स इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
कब शुरू होगा नया सेशन –
कल से एडमिशन प्रॉसेस शुरू होने के बाद नया सेशन कब शुरू होगा ये सवाल सभी के मन में है. इसका ठीक-ठीक जवाब देना तो मुमकिन नहीं है क्योंकि एडमिशन प्रॉसेस कई चरणों में पूरा होगा. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीयू का यूजी क्लासेस का नया एकेडमिक सेशन एक नवंबर 2022 से शुरू हो सकता है.
पोर्टल लांच होने के समय हुई थी ये घोषणा –
डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने सीएसएएस 2022 पोर्टल का लांच करते हुए कहा कि इस साल 67 कॉलेज, विभागों और केंद्रों में 79 यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश होना है. इसमें बीए कार्यक्रमों के लिए 206 कांबीनेशंस शामिलल हैं. डीयू यूजी 2022 प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को डीयू प्रवेश वेबसाइट पर जाना होगा और पहले पंजीकरण करना होगा और फिर सभी बेसिक डिटेल्स भरने होंगे. मार्कशीट, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
जरूरी तारीखें –
- डीयू यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 12 सितंबर 2022
- डीयू यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख – 03 अक्टूबर 2022
- सीयूईटी रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख – 15 सितंबर 2022
- डीयू यूजी प्रोग्राम्स के लिए नया एकेडमिक सेशन शुरू होने की तारीख – 01 नवंबर 2022.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI