Delhi University Reserved Category Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सटी (Delhi University) में हर साल आरक्षित वर्ग यानी एससी एसटी को एलॉटेड सीटें खाली रह जाती हैं. इन सीटों पर पूरे एडमिशन नहीं होते. इस बार ऐसा न हो इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. ये तैयारी सीयूईटी (CUET 2022) के संबंध में है. चूंकि इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi Univeristy) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (Delhi University Admissions 2022) में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DU CUET 2022) के माध्यम से होगा इसलिए इसे लेकर ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इस प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है. ये गाइडेंस प्रोग्राम कल यानी 27 जून से यूट्यूब पर शुरू हुआ है.


पहले दिन इतने लोगों ने देखा –
डीयू का सीयूईटी ओरिएंटेशन को लेकर ये गाइडेंस प्रोग्राम 08 जुलाई तक चलेगा. पहले दिन इस प्रोग्राम को 1700 लोगों ने देखा और अब तक 400 छात्र इसके लिए रजिस्ट्रेश करा चुके हैं. पहले दिन इस प्रोग्राम के अंतर्गत सीयूईटी को लेकर सामान्य जानकारियां उपलब्ध करायी गईं.


क्या कहना है वीसी का –
इस बारे में डीयू के वीसी प्रोफेसर योगश सिंह का कहना है कि हर बार यूनिवर्सिटी में एससी एससटी श्रेणी की सीटें खाली रह जाती हैं, ये चिंता का विषय है. इस बार ऐसा न हो इसके लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं.


एनटीए ने किए सैंपल पेपर रिलीज -
एनटीए की ओर से सीयूईटी 2022 के लिए मॉक टेस्ट जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स इनकी सहायता से समझ सकते हैं कि एंट्रेंस एग्जाम यानी सीयूईटी में विभिन्न विषयों में कैसे प्रश्न आएंगे. इससे उन्हें अंदाजा मिलेगा पेपर की तैयारी करने में आसानी रहेगी.


यह भी पढ़ें:


Delhi University: डीयू से मास्टर्स करने का प्लान है तो पहले जान लें इन कोर्सेस के लिए जेब पर पड़ेगा कितना बोझ और कैसे होगा सेलेक्शन? 


UP Police ASI Exam 2022: यूपी पुलिस ASI भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, इस डेट पर होगा टाइपिंग टेस्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI