Delhi University Warns St. Stephen’s College For Violating Admission Rules: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) और सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) के बीच नए सत्र के एडमिशन प्रॉसेस को लेकर तनातनी खत्म नहीं हो रही है. जहां डीयू (DU) ने कॉलेज को सीयूईटी के माध्यम से ही सामान्य कैटेगरी के एडमिशन लेने के नियम का पालन करने के लिए कहा है. वहीं सेंट स्टीफंस कॉलेज अपनी पुराने नियम को मानने की जिद पर अड़ा है जिसमें 85 प्रतिशत सीटों पर सीयूईटी और 15 प्रतिशत सीटों पर परीक्षा और साक्षात्कार दोनों से एडमिशन लिया जाएगा. हालांकि अब कॉलेज ने डीयू के आदेश की अनदेखी करते हुए एडमिशन प्रॉस्पेक्ट्स जारी किया है और अपने नियमों पर एडमिशन लेने की बात कही है.


डीयू ने चेताया कॉलेज को –


सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College Delhi Admissions 2022) के प्रॉस्पेक्ट्स रिलीज होने के बाद एडमिशन विवाद और गहरा गया है. इसे देखने के बाद यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने कॉलेज को चेतावनी दी है कि एडमिशन के समय अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो कॉलेज के एडमिशन अमान्य घोषित कर दिए जाएंगे. छात्रों के भविष्य के साथ खेलने के लिए कॉलेज खुद जिम्मेदार होगा.


क्या पक्ष है कॉलेज का –


इस बारे में कॉलेज का कहना है कि डीयू ने नई शिक्षा नीति के तहत ग्रेजुएशन में एडमिशन का मसौदा तैयार किया है. हालांकि अभी ये मसौदा पास नहीं हुआ है. जब ये पास हो जाएगा तो कॉलेज भी इन नियमों का पालन करेगा.


फिलहाल डीयू और कॉलेज के बीच ये खींचतान थमती नहीं दिख रही है. डीयू वल सीयूईटी के आधार पर कैंडिडेट्स को एडमिशन देने की बात कर रहा है. जबकि कॉलेज अड़ा है कि परीक्षा और साक्षात्कार दोनों के ही आधार पर एडमिशन होंगे.


यह भी पढ़ें:


PSSSB Bharti 2022: पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, रखते हैं ये योग्यता तो इस तारीख के पहले करें अप्लाई


UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्‍ट डेट पर Latest Update क्या है, किस तारीख तक जारी हो सकता है पर‍िणाम? जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI