Delhi University Under Graduate Courses Fees Increased: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (Delhi University UG Courses) में इन मदों की फीस बढ़ा दी गई है. अब डीयू के यूजी कोर्सेस की पढ़ाई कुछ महंगी हो जाएगी. ये नियम एकेडमिक सेशन 2022-23 से लागू होगा और स्नातक कोर्स के दौरान छात्रों को पहले से थोड़ी ज्यादा फीस देनी होगी. फीस डीयू के विकास शुल्क और सर्विस चार्ज (DU Development Fees & Service Charge) के रूप में बढ़ाई गई है. नई दरें (Delhi University New Fees Structure) इसी सत्र से लागू होंगी.


किस मद में कितना शुल्क –


ऐसा पहली बार हो रहा है कि पीएच कैंडिडेट्स के लिए बने कोष के तहत 100 रुपए शुल्क लिया जा रहा है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी फैसिलिटी एंड सर्विस चार्ज के रूप में 500 रुपए शुल्क देना होगा. डीयू ने इस बारे में सभी कॉलेजों को सूचना दे दी है. इस सत्र से दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स से नयी व्यवस्था के अनुरूप फीस ली जाए.


कहां कहां शुल्क बढ़ा –


डीयू का कहना है कि ट्यूशन फीस में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. कॉलेज डेवलेपमेंट फंड के तहत पहले हर छात्र से 600 रुपए लिए जाते थे और अब 900 रुपए लिए जाएंगे. पहली बार डीयू ने वीकर सेक्शन सपोर्ट फंड बनाया है. इस मद में छात्रों को 100 रुपए जमा करने होंगे.


कुल कितनी फीस बढ़ी –


मोटे तौर पर बताना हो तो कह सकते हैं कि पहले विभिन्न मद में छात्रों से 900 रुपए वसूले जाते थे और अब ये बढ़कर 1600 रुपए हो गया है. पहले विकास शुल्क के रूप में 600 रुपए, इनरोलमेंट के लिए 200 रुपए, एनएसएस के लिए 50 रुपए और कल्चर शुल्क के रूप में 20 रुपए लिए जाते थे.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 


यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI