Delhi University: इन सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में खाली पड़े हैं फैकल्टी के कई पद, दिल्ली यूनिवर्सिटी लिस्ट में सबसे आगे
Delhi Universitiy Faculty Bharti: मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा दी जानकारी के अनुसार कई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में फैकल्टी के पद खाली पड़े हैं. सबसे ज्यादा पद डीयू में खाली हैं.
Delhi University Faculty Vacant Seats: लोकसभा में एक लिखित प्रश्न का जवाब देते हुए यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर सुभाष सरकार (Union Education Minister Subhas Sarkar) ने बताया कि देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 6500 फैकल्टी के पद खाली पड़े हैं. इन पदों पर अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है. इस लिस्ट में बहुत सी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का नाम है. जिनमें सबसे ऊपर है दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University). सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की सूची में डीयू (DU) एक ऐसे विश्वविद्यालय के रूप में सामने आया है जहां फैकल्टी के सबसे ज्यादा पद खाली हैं.
लिस्ट के बाकी नाम कौन से हैं –
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन (Ministry Of Education) द्वारा जारी इस सूची के बाकी नाम क्रमश: इस प्रकार हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University).
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Education) के अनुसार फैकल्टी के कुल 6549 पदों खाली हैं जिन पर भर्ती की जानी है.
क्या कहना है यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर का –
इस बारे में यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर सुभाष सरकार का कहना है कि वैकेंसी बनना और भरना एक लगातार प्रक्रिया है. रिटायरमेंट, रेजिगनशन और बाकी वजहों से इनकी संख्या बढ़ती रहती है. संस्थान फैकल्टी की कमी को पूरा करने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं. जैसे रिसर्च स्कॉलर्स की मदद लेना, इंप्लॉइज को फिर से ज्वॉइन कराना, गेस्ट टीचर को बुलाना, कांट्रैक्ट पर कैंडिडेट्स को रखना आदि.
जल्दी से जल्दी भरें खाली पद –
इस बारे में शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को एक साल के अंदर फैकल्टी के पद भर लेने चाहिए. इस साल की शुरुआत सितंबर 2021 से मानी जाएगी. यूनिवर्सिटीज को जल्दी से जल्दी इन पदों को भरने का निर्देश दिया गया है.
इन यूनिवर्सिटीज में भी है फैकल्टी की कमी –
करीब 13 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में भी फैकल्टी की कमी है. इनके नाम हैं – जामिया यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी. यहां 100 से ऊपर फैकल्टी के पद खाली हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI