Delhi University Offline Exams 2022 Begins Today, Students To Get This Facility: महामारी के कारण पूरे दो साल बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित (Delhi University Offline Exams 2022) हो रही हैं. ये फिजिकल मोड के एग्जाम आज यानी 11 मई 2022 दिन बुधवार से शुरू हुए हैं. इसके पहले कोविड पीरियड में डीयू में ओपेन बुक एग्जामिनेशन (DU Open Book Examinations) लिए जा रहे थे. फिजिकल मोड की परीक्षाओं के लिए डीयू (DU Offline Exams Begins Today) ने पूरी तैयारी कर ली है. कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए आज से परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं.


ये छात्र देंगे परीक्षा -


आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Offline Exams 2022) के इवेन सेमेस्टर खासतौर पर तीसरे और चौथे साल के तीसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्र फिजिकल मोड में हो रही परीक्षाएं देंगे. हालांकि मोटे तौर पर डीयू की ये परीक्षाएं 9 मई से ही शुरू हो गई थी उन कैंडिडेट्स के साथ जो इशेंसियल रिपीट यानी ईआर (ER) एग्जाम्स दे रहे हैं.


छात्रों को मिलेगी ये सुविधा –


डीयू में फिजिकल मोड में परीक्षाएं दो साल बाद हो रही हैं और छात्रों की एग्जाम लिखने की प्रैक्टिस में कमी आयी होगी, इस बात को ध्यान में रखते हुए छात्रों को ये सुविधा दी जा रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टूडेंट्स का प्रेशर कर करने के लिए उन्हें पेपर लिखने के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा साथ ही एक एक्स्ट्रा क्वैश्चन की च्वॉइस भी दी जाएगी.


कोविड नियमों का रखा जाएगा ध्यान –


दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाएगी और अगर इस दौरान कुछ छात्र कोविड संक्रमण के कारण एग्जाम नहीं दे पाते हैं तो उनके लिए बाद की तारीखों पर परीक्षा आयोजित होगी.


यह भी पढ़ें:


UP Board: यूपी बोर्ड के एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए नया कैलेंडर जारी, क्लास 9वीं और 10वीं के परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव 


CGBSE Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही तारीख गलत, फाइनल डेट क्यों नहीं हुई जारी, जानिए