Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार (8 मई) को 'रन फॉर विकसित भारत' का आयोजन किया. इस आयोजन में कुलपति योगेश सिंह ने छात्रों से लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने की अपील की. डीयू और विकास भारत एंबेसडर क्लब के सामूहिक तत्वावधान में आयोजित इस मैराथन में डीयू के अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया.
इस मैराथन में कांग्रेस और आप से जुड़े लोग भी शामिल हुए और दोनों दलों ने दावा किया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, क्योंकि 'रन फॉर विकसित भारत' सत्तारूढ़ बीजेपी के पक्ष में है. गौरतलब है कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'विकसित भारत' कार्यक्रम शुरू किया गया था.
इस दौरान कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी छात्रों को मतदान करना चाहिए और 10 और लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हम सब चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े, बेहतर बने. इसलिए हमें इसे हासिल करने में अपना योगदान देना चाहिए. आपके इस कार्य से लोकतंत्र मजबूत होगा और अगले 25 सालों में देश में कई अच्छी चीजें होंगी.
मैराथन में 5 हजार से अधिक छात्रों ने लिया भाग
उन्होंने आगे कहा कि जब आप लोग अच्छा करेंगे, तभी देश का भला होगा. योगेश सिंह ने कहा कि यह देश हमारा है. इसे बेहतर बनाना और अपना योगदान देना हम पर निर्भर है. स्टूडेंट्स को 2047 तक भारत विकसित बनाने में अपनी भूमिका तलाशनी चाहिए. देश को आप सभी की बहुत जरूरत है. इस मैराथन में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और विभागों के 5,000 से अधिक छात्रों ने दौड़ में भाग लिया. इसमें बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और फिल्म एक्टर राजकुमार राव भी शामिल हुए.
AAP और कांग्रेस ने जताई अपत्ति
वहीं कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को इस आयोजन के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि इस मैराथन से चुनाव संहिता का उल्लंघन हुआ है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए रन फॉर विकसित भारत जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस आयोजन पर आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने को कहा. बता दें चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लग गया था.