DU PG Admissions 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज जारी होगी तीसरी मेरिट लिस्ट
Delhi University PG Admission 2021 Merit List: आज जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट. इस वेबसाइट से करें डाउनलोड.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है. आज डीयू के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट रिलीज होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा ये लिस्ट आज जारी की जाएगी. जो कैंडिडेट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिलीज होने के बाद मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है du.ac.in
महत्वपूर्ण तारीखें -
मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट 8 दिसंबर और 9 दिसंबर 2021 को एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभाग किए गए आवेदनों का वेरिफिकेशन 08 दिसंबर से 10 दिसंबर 2021 के मध्य करेंगे. डीयू के पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए जारी मेरिट लिस्ट के अगेंस्ट एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को 11 दिसंबर 2021 तक चयनित कोर्स की तय फीस भरनी होगी.
ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट -
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट देखने के लिए कैंडिडेट को नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- पीजी कोर्सेस की मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा DU PG Third Merit List 2021. इस लिंक पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां मेरिट लिस्ट की पीडीएफ फाइल दी होगी. इस फाइल को डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर और नाम चेक करें.
- अगर आपका सेलेक्शन हुआ है तो इसकी हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें, ये भविष्य में काम आ सकती है.
- जरूरत पड़ने पर यूनिवर्सिटी द्वारा और भी मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती हैं. ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: