Delhi University Professional Programs Fees Structure & Admission Process: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के बाकी कोर्सेस के साथ ही प्रोफेशनल कोर्सेस की भी छात्रों के बीच में अच्छी डिमांड है. जब प्रोफेशनल कोर्स (DU Professional Courses) चुनने की बारी आती है तो उस कोर्स के लिए डेडिकेटेड इंस्टीट्यूट को छोड़ दें तो अधिकतर कैंडिडेट्स डीयू यानी दिल्ली विश्वाविद्यालय (Delhi University) को चुनना चाहते हैं. यहां से किए गए कोर्स को सभी कंपनियां मान्यता भी देती हैं और यहां के पास आउट स्टूडेंट्स को नौकरी मिलने में उतनी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ता. डीयू के छात्रों को हर जगह हाथों-हाथ लिया जाता है. आइये जानते हैं देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाने वाली डीयू के प्रोफेशनल कोर्सेज (Delhi University Professional Programs) में एडमिशन (DU Admissions 2022) के लिए छात्रों को कितनी फीस देनी होगी.
एमबीए/पीजीडीएम – डीयू के एमबीए कोर्स में 6 विषयों में एडमिशन लिया जा सकता है. ये पीजीडीएम के लिए भी लागू होता है. इसमें एडमिशन कैट परीक्षा के स्कोर के आधार पर होता है. इसकी फीस 20 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक है.
बीबीएम/बीएमएस – डीयू से बीबीएम या बीएमएस 9 से अधिक कोर्सेस में किया जा सकता है. इसके लिए तीन साल तक की फीस 31 हजार से 1 लाख 35 हजार तक है. इसमें चयन डीयूईटी, सीयूईटी और अन्य माध्यमों से होता है.
बीएड – दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएड 02 कोर्सेस में किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी डीयूईटी परीक्षा या सीयूईटी परीक्षा पास करनी होगी. इसकी फीस तीन साल के लिए 68 हजार से 80 हजार रुपए तक है.
एमसीए – डीयू से एमसीए एक ही कोर्स में किया जा सकता है. इसमें सेलेक्शन डीयूईटी के माध्यम से होता है और इसकी तीन साल की फीस 48 हजार रुपए के आसपास है.
एमएड – डीयू से एमएड एक ही कोर्स में होता है. इसकी फीस एक साल के लिए दस हजार के करीब है और सेलेक्शन डीयूईटी परीक्षा के माध्यम से होता है.
यह भी पढ़ें:
UP Police ASI Exam 2022: यूपी पुलिस ASI भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, इस डेट पर होगा टाइपिंग टेस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI