दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नये सेशन के लिए एकेडमिक कैलेंडर रिलीज कर दिया है. ये एकेडमिक कैलेंडर 2021-22 सेशन के लिए जारी हुआ है, जिससे स्टूडेंट्स जान सकते हैं कि उनकी कक्षाएं कब से शुरू होंगी. ये एकेडमिक कैलेंडर अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के पहले ईयर के लिए है.
इस एकेडमिक कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी की यूजी कोर्सेस की पहले सेमेस्टर की क्लासेस 22 नवंबर 2021 से शुरू होंगी. इसी तरह पीजी कोर्सेस की पहले सेमेस्टर की क्लासेस लगेंगी 01 दिसंबर 2021 से.
अन्य क्लासेस का डिटेल –
दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑड और इवेन सेमेस्टर के हिसाब से एकेडमिक कैलेंडर जारी हुआ है. इनकी क्लासेस भी अलग-अलग समय पर शुरू होंगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है –
- यूजी कोर्सेस की पहले सेमेस्टर की (इवेन) कक्षाएं 07 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी.
- पीजी कोर्सेस की पहले सेमेस्टर की (इवेन) कक्षाएं 16 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी.
कब होंगी परीक्षाएं –
पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाएं 21 मार्च से 04 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की जाएंगी. इसके तुरंत बाद सेमेस्टर का ब्रेक हो जाएगा. इसी तरह इवेन सेमेस्टर के यूजी क्लासेस के एग्जाम अगले साल 05 अगस्त से 22 अगस्त के बीच कराए जाएंगे. इवेन सेमेस्टर के लिए अगला सेशन 26 अगस्त 2022 को शुरू होगा.
पीजी कोर्सेस की परीक्षाएं –
डीयू के पीजी कोर्सेस के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 के मध्य करायी जाएंगी. इसी तरह पीजी के इवेन सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी 12 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 के मध्य.
आपकी जानकारी के लिए बता दें दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार पहली सूची घोषित होने तक 68,800 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. हालांकि इनके लिए कॉलेज आने की सुविधा कब पूरी तरह शुरू हो पाएगी, ये अभी साफ नहीं है. डीयू में फिलहाल 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही क्लास कंडक्ट कराने की आज्ञा है.
यह भी पढ़ें: