Delhi University Admission Policy Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के वाइस चांसलर योगेश सिंह (Delhi University VC Yogesh Singh) ने डीयू की एडमिशन पॉलिसी (DU Admission Policy) जारी कर दी है. पॉलिसी रिलीज करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के अंकों को ही आधार माना जाएगा. डीयू के साथ ही देश की 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में भी एडमिशन सीयूसीईटी के माध्यम से ही होगा. बता दें कि पिछले साल तक डीयू में एडमिशन क्लास 12 के अंकों के आधार पर होता था. बोर्ड अंकों के आधार पर कट-ऑफ मार्क्स तय होते थे और छात्रों को एडमिशन मिलता था.


केवल इन कोर्सेस में सीयूसीईटी नहीं होगा मान्य –


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में डीयू वीसी योगेश सिंह ने कहा कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नेशनल कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड को छोड़कर सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर ही होगा.


क्लास 12वीं के आधार पर चुनने होंगे विषय –


इस बारे में डीन एडमिशन हनीत गांधी ने कहा कि छात्रों ने जिन विषयों से बारहवीं की होगी वे उसमें ही सीयूईटी परीक्षा देंगे. मेरिट भी उसी के आधार पर आंकी जाएगी.


सीयूईटी में तीन सेक्शन होंगे. पहला सेक्शन दो भागों में बंटा होगा जिसमें 13 भाषाएं होंगी और दूसरे भाग में 20 भाषाएं होंगी.


एक भाषा चुनना अनिवार्य होगा –


सभी सूचित भाषाओं में से एक भाषा चुनना और उसमें कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. एंट्रेंस का दूसरा सेक्शन डोमेन स्पेसफिक होगा जिसमें 27 विषय होंगे. तीसरा सेक्शन जनरल नॉलेज का होगा जो केवल बीए कोर्स में एडमिशन के लिए है.


एडमिशन के लिए सभी कैंडिडेट्स को दूसरे सेक्शन से कम से कम 3 विषय चुनने होंगे, जो डोमेन स्पेसफिक होंगे. विषय बी1 और बी2 में बंटे होंगे और छात्रों को ऐसे चुनने होंगे ताकि एक बार में एक से ज्यादा विषय न सेलेक्ट किया जाए. इसी प्रकार हर कोर्स के लिए नियम अलग हैं.


यह भी पढ़ें:


MP Job Alert: मध्य प्रदेश NHM में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानें क्या है लास्ट डेट 


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली भर्ती, जूनियर इंजीनियर पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई, मिलेगी 45 हजार रुपए सैलरी