Delhi University To Begin New Academic Session From This Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा फर्स्ट ईयर अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही नए एकेडमिक सेशन (DU UG First Year New Session 2022) की शुरुआत होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया शैक्षणिक सत्र 20 अक्टूबर 2022 के आसपास शुरू हो सकता है. यही नहीं डीयू इसके पहले कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल यानी कॉमन सीट आवंटन प्रणाली पोर्टल (DU CSAS Portal) भी लांच करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पोर्टल 09 सितंबर 2022 यानी कल तक लांच हो जाना चाहिए.


सीयूईटी यूजी रिजल्ट के पहले होगा पोर्टल लांच -
पोर्टल जल्दी लांच करने के पीछे आइडिया ये है कि सीयूईटी यूजी नतीजे (CUET UG Results 2022) घोषित होने के पहले कॉमन एडमिशन पोर्टल लांच कर दिया जाए. सीयूईटी रिजल्ट संभवत: 10 से 15 सितंबर 2022 के बीच घोषित किए जा सकते हैं.


पहली बार सीयूईटी से एडमिशन -
बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब डीयू में एडमिशन हाई कटऑफ के बजाय कॉमन एडमिशन टेस्ट के आधार पर हो रहा है. मार्च में यूजीसी ने घोषणा की थी कि इस बार से सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए एक कॉमन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और सभी के लिए ये नियम मानना अनिवार्य होगा.


तीन चरणों में पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया –
डीयू और संबंद्ध कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल, एडमिशन प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा होगा. सबसे पहले कैंडिडेट्स को पोर्टल लांच होने और लिंक उपलब्ध होने पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद उन्हें वन टाइम नॉन-रिफंडेबल फीस भरनी होगी.


दूसरे चरण में ये होगा -
सेकेंड फेज तब शुरू होगा जब सीयूईटी नतीजे घोषित हो जाएंगे. अगर उम्मीदवार अपने चुने हुए कार्यक्रम के लिए पात्र है, तो उस प्रोग्राम और कॉलेज में एडमिशन उन्हें मिल जाएगा. विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों से वरीयता क्रम को ध्यान में रखते हुए कई कार्यक्रम और कॉलेज संयोजन चुनने का आग्रह किया है. एक बार सबमिट करने के बाद, वरीयताओं में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.


आखिरी चरण में मिलेगा कॉलेज -  
तीसरे और अंतिम फेज में सीट एलॉट की जाएंगी. यह काम मल्टीपल राउंड्स में होगा. जब मेरिट सूची घोषित की जाएगी, तो उम्मीदवार को सामान्य प्रवेश पोर्टल पर सीट और कॉलेज आवंटन की जांच करनी होगी.


यह भी पढ़ें:


UP Board Scrutiny Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का स्क्रूटनी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 900 से अधिक छात्रों के नंबर बदले


BPSC Head Teacher Bharti 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती के लिए फिर खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, भरे जाएंगे 40 हजार से अधिक पद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI