Delhi University School Of Open Learning Admission Registration 2022 To Begin Soon: दिल्ली स्कूल ऑफ लर्निंग (Delhi School Of Open Learning) में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड के नतीजे (CBSE Board Results 2022) आने के बाद यहां एडमिशन प्रक्रिया में तेजी आ सकती है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि डीयू के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (DU SOL Admissions 2022) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन अगस्त महीने की 15 तारीख तक शुरू हो सकते हैं.


ये वजह है देर की –
इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग में एडमिशन प्रक्रिया के नियमों में बदलाव हुआ है. इस वजह से इस बार एडमिशन देर से हो रहे हैं. इसके लिए जल्द ही अकादमिक परिषद की होने वाली बैठक में अंतिम फैसले लिए जाएंगे.


चार वर्षीय पाठ्यक्रम होगा लागू –
इस बार से डीयू एसओएल में चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम लागू होने जा रहा है. अकादमिक परिषद की बैठक में इस बारे में ही चर्चा होनी है. प्रशासन दाखिले शुरू करने के लिए 3 अगस्त की अकादमिक परिषद की बैठक का इंतजार कर रहा है. इसमें चार साल के स्नातक प्रोग्राम के पाठ्यक्रम और ढांचे को रखा जाना है.


इसके बाद शुरू होंगे एडमिशन –
इस बारे में एसओएल की प्रिंसिपल उमा पांडेय ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नए सिलेबस और उसके ढांचे को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो पाएगी. सब ठीक रहता है तो अगस्त महीने के मध्य से एडमिशन शुरू हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


CBSE Re-evaluation 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के रीइवैल्युएशन के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, जानें – स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस 


Delhi NCWEB Admission 2022: दिल्ली एनसीवेब में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें नई लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI