Delhi University School Of Open Learning Admit Card 2022 Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (Delhi University School Of Open Learning) के यूजी एग्जाम के एडमिट कार्ड (DU SOL UG Exam Admit Cards) जारी कर दिए गए हैं. ये एडमिट कार्ड अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के सेमेस्टर टू (DU SOL UG Semester II Admit Card) के लिए हैं जिन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को डीयू एसओएल (DU SOL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – web.sol.du.ac.in ये हॉल टिकट बीए ऑनर्स, बीए पॉलिटिकल साइंस और बीकॉम ऑनर्स के लिए जारी हुए हैं.


एडमिट कार्ड पर दिए होंगे निर्देश –


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें. इसी में आपको वेन्यू और परीक्षा तारीख आदि के विषय में जानकारी मिल जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. कैंडिडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड की हार्डकॉपी औ सॉफ्ट कॉपी दोनों साथ रखें जिसकी जैसी जरूरत पड़े. ऐसा इसलिए भी करें क्योंकि कुछ समय बाद इसे वेबसाइट से हटा दिया जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sol.du.ac.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो DU SOL Admit Card 2022.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर ड्रॉप डाउन मेन्यू से नॉर्थ या साउथ सेलेक्ट करें.

  • अब अपनी डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर और नाम डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड.


यह भी पढ़ें:


UP Government Job: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


UP Sarkari Naukri: यूपी उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चल रही है भर्ती, 917 पदों के लिए ये है आवेदन की लास्ट डेट