DU UG Special Spot Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने 2022-23 अकादमिक वर्ष के लिए स्नातक में प्रवेश के आखिरी चरण के तहत बुधवार को महाविद्यालयों में रिक्त सीट की घोषणा की. एक अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय महाविद्यालयों में 70000 सीट में 65000 सीट भर पाई है. रजिस्ट्रार विकास गुप्ता (Vikas Gupta) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह कुछ चिह्नित महाविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश का आखिरी चरण होगा. विकास गुप्ता ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने सीएसएएस 2022 (CSAS) के लिए आवेदन किया और जिन्हें विशेष स्पॉट प्रवेश दौर की घोषित तारीख को प्रवेश नहीं मिला था, वे इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
वहीं जिन उम्मीदवारों को किसी भी स्पॉट राउंड (स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड I) में सीट की पेशकश की गई थी, वे स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड II में भाग नहीं ले पाएंगे. स्पेशल स्पॉट राउंड II के दौरान ‘अपग्रेड’ और ‘विदड्रॉ’ का कोई ऑप्शन नहीं होगा. इस राउंड में आवंटित सीट फाइनल होगी. इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय में बुधवार से खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई. दाखिले के इच्छुक छात्र 28 दिसंबर से 29 दिसंबर शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद 30 दिसंबर सुबह 10 बजे सीटों का आवंटन किया जाएगा.
एडमिशन लेने का छात्रों के पास यह अंतिम मौका
छात्रों को 30 दिसंबर सुबह 10 बजे से रात 11 बजकर 59 मिनट तक सीट को स्वीकार करना होगा. सीट स्वीकार नहीं करने पर वह सिस्टम से बाहर हो जाएंगे. सीट स्वीकार करने के बाद छात्रों को 31 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक फीस का भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि छात्रों के लिए यह दाखिले का अंतिम अवसर है. इसके बाद इस सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 से निपटने के लिए कितनी तैयार है दिल्ली? पढ़ें डिटेल स्टोरी