Delhi Crime News: उत्तर-पूर्व दिल्ली (Delhi) से एक लड़के का अपहरण कर उसे यूपी के बागपत ले जाए जाने के बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह लड़का दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के बीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था. मृतक की पहचान हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) के रूप में हुई है. उधर, आरोपी के परिवार का दावा है कि हिमांशु ने उनके घर की 19 वर्षीय लड़की का रेप किया था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था. 


लड़के की मां ने इन आरोपों से इनकार किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की मां रजनी शर्मा ने कहा, ''आरोप झूठे हैं. यह लड़की का मामला नहीं है.'' लड़के के चाचा अनिल कुमार शर्मा ने कहा, ''हिमांशु को लड़की के फोन से शनिवार को कॉल आई थी. जब वह घर से निकला, लड़की के परिवार के चार-पांच सदस्यों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे बागपत ले जाकर, उसकी हत्या कर दी.'' 


सबक सिखाने के लिए कर रहे थे पिटाई
उधर, पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बागपत के एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि लड़की की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी के साथ हिमांशु ने रेप किया था और उसके बाद से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. लड़की ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी जो कि बागपत में रहता है. भाई और कुछ रिश्तेदार दिल्ली आए और महिला के फोन से मेसेज कर उसे लुभाया. उसके बाद उसे अगवा कर बागपत ले गए. वे उन्हें सबक सिखाना चाहते थे, लेकिन उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. 


पुलिस ने एफआईआर में लड़की के परिवार के सात सदस्यों का नाम लिखा है जिसमें लड़की की मां का नाम भी शामिल है. उनपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 के तहत केस दर्ज किया गया है. 


ऐसी जानकारी मिली है कि रजनी अपने दो बच्चों हिमांशु और एक बेटी के साथ अकेली रह रही थी. वह छोटी सी दुकान चालती थी और कपड़े सिलकर घर चलाती थी. वे न्यू उस्मानपुर में रहते हैं. हिमांशु की मां का दावा है कि उन्हें शनिवार रात को घबराहट होने लगी, जब उनका बेटा जन्मदिन का न्योता मिलने पर घर से चला गया था. उन्होंने हिमांशु को कॉल किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. रजनी ने कहा, ''मैंने उसका रात 10 बजे तक इंतजार किया और फिर अपने रिश्तेदारों को खबर दी. करीब 10.30 बजे मेरे पड़ोस में रहने वाली एक महिला आई जिसने मुझे बताया कि मेरे बेटे का अपहरण हो गया है.''


बागपत में रजनी को लहूलुहान हालत में मिला बेटा
रजनी ने कहा, ''महिला ने मुझे कहा कि अगर मैं अपना बेटा चाहती हूं तो मैं उसके साथ चलूं. वह मुझे बागपत ले गई. हमने एक कार देखी जिसमें दिल्ली का नंबर था. मेरा बेटा कार में था और हर तरफ खून ही खून था.'' हिमांशु की मां ने बेटे का किसी लड़की के साथ अफेयर होने की बात से इनकार किया. हालांकि साथ ही कहा कि अगर आरोपी के परिवार को उनके बेटे से दिक्कत थी तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए था.


ये भी पढ़ें- 'फॉर्महाउस के मालिकों को...', सतबरी छतरपुर का दौरा करने के बाद सौरभ भारद्वाज का आरोप