Delhi University News: राजधानी में कोरोना के मामले कम हो जाने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने की अनुमति दे दी है, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र अभी भी कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कैंपस में छात्र अपना विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कैंपस खोले जाने की मांग को लेकर आत्मदाह करने की कोशिश की. छात्र ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद अन्य छात्र और पुलिसकर्मियों ने छात्र को पकड़ लिया और उसे रोक लिया.


पेट्रोल छिड़कर की आत्मदाह की कोशिश
छात्र की पहचान कमल तिवारी के रूप में हुई है और वह आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन, छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) से जुड़ा हुआ है. विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक के छात्र ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि वहां मौजूद अन्य छात्रों और पुलिसकर्मियों ने उस छात्र को रोक लिया. वहीं अब पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है. 


नहीं खुली दिल्ली यूनिवर्सिटी
बता दें राजधानी दिल्ली में सोमवार से शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गई है और 7 फरवरी से दिल्ली के स्कूल समेत कई अन्य शैक्षिक संस्थान खोल दिए गए हैं. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र अभी भी कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस में अलग-अलग छात्र संगठन कैंपस खोले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


छात्र कर रहे प्रदर्शन
एक तरफ जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संगठन ने कैंपस खोले जाने को लेकर अपना विरोध जताया है तो वहीं नॉर्थ कैंपस में ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) और आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन, छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया.  वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन केंपस खोले जाने को लेकर अभी विचार कर रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में केवल दिल्ली से नहीं बल्कि दूसरे कई अन्य राज्यों से भी छात्र आते हैं. ऐसे में स्थिति को देखने के बाद ही कैंपस को खोला जाएगा.


ये भी पढ़ें


Delhi Liquor Shop: यूपी की सीमा से 100 मीटर के दायरे में दिल्ली की शराब की दुकानें बुधवार-गुरुवार को रहेंगी बंद, जानें क्यों?


Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: दिल्ली सरकार फिर से शुरू कर रही योजना, 14 फरवरी को इन दो जगहों के लिए निकलेगी ट्रेन