DU Student Drowns In Swimming Pool: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के एक 18 साल के छात्र की गुरुग्राम (Gurugram) के भोंडसी (Bhondsi) में दोस्तों के साथ फार्म हाउस में पार्टी करने के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान पीतमपुरा (Pitampura) स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Sri Guru Gobind Singh College of Commerce) में बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र ईशान अग्रवाल (Ishaan Aggarwal) के रूप में हुई है. यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे हुई. कुछ देर तक ईशान के नहीं दिखने पर उसके दोस्तों ने ढूंढा, तो वह स्विमिंग पूल में डूबा हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत पूल से बाहर निकाला गया और सेक्टर 38 के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


भोंडसी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वे अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए. उन्होंने कहा, 'हमने जांच के लिए एक टीम फार्म हाउस भी भेजी थी. स्विमिंग पूल की गहराई लगभग 4 फीट है, जो एक वयस्क के डूबने के लिए पर्याप्त नहीं है. हालांकि, पूल के लिए लाइफगार्ड जैसे सुरक्षा उपाय प्रथम दृष्टया अनुपस्थित पाए गए.


मृतक के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर


वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मौत के पीछे का कारण डूबना था. पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें ईशान को शाम करीब साढ़े चार बजे पूल में प्रवेश करते हुए देखा गया था. मृतक के पिता अनिल कुमार अग्रवाल ने भोंडसी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 34 (सामान्य इरादे) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत फार्महाउस के मालिक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


फार्म हाउस का मालिक फरार


अनिल कुमार अग्रवाल ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि पूल के लिए कोई लाइफगार्ड या जीवन रक्षक उपकरण नहीं थे. उन्होंने प्राथमिकी में कहा, "हमें लगता है कि अगर स्विमिंग पूल में लाइफगार्ड या अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध होते तो उसे बचाया जा सकता था." फिलहाल फार्म हाउस का मालिक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi Budget 2023: कल नहीं पेश होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल सरकार का आरोप- केंद्र ने नहीं दी मंजूरी