Delhi University News: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने UGC को भेजा तीन नये विभाग खोलने का प्रस्ताव, जानें कौन से कोर्स शुरू करने की है योजना
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजीसी को तीन नये विभाग बनाने का प्रस्ताव भेजा है. इन विभागों से बीटेक प्रोग्राम्स ऑफर किए जाने की योजना है. जानते हैं विस्तार से.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन (UGC) को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें तीन नये विभाग शुरू करने की बात कही गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के अंडर तीन नये विभागों को शुरू करने की योजना बना रहा है. फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी यानी कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत इन तीन नए विभागों को बनाने का प्रस्ताव डीयू ने यूजीसी को दिया है. अभी तक की योजना के अनुसार इन तीनों विभागों से बीटेक प्रोग्राम्स ऑफर किए जाएंगे.
क्या कहना है अधिकारियों का –
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में बात करते हुए डीयू के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि, ‘डीयू प्रत्येक कार्यक्रम के लिए 120 सीटों के साथ शुरुआत करना चाहता है और उसने तीन विभागों के लिए लगभग 70 फैकल्टी पोजीशंस को मंजूरी देने के लिए यूजीसी की अनुमति मांगी है. स्टूडेंट्स को इन कार्यक्रमों में जेईई (मेन) के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. अगले महीने एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा. डीयू ने ऐसा करने का फैसला किया है क्योंकि डीसीई और एनएसआईटी अब विश्वविद्यालय से जुड़े नहीं हैं और इसलिए यह अब इंजीनियरिंग कार्यक्रम प्रदान नहीं करता है’.
नोटिस भी हुआ है जारी –
इस बारे में जोरी नोटिस में कहा गया है कि, ‘होलिस्टिक, मल्टीडिस्प्लिनरी और इंटरडिस्प्लिनरी अपरोच को बढ़ावा देने के लिए नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी का गठन किया है जो इस दिशा में काम करेगी. डीयू कुछ विभागों का गठन करेगा फैकल्टी ऑफ टेक्नलॉजी के अंतर्गत जो उभरती हुई इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के आइडियाज पर काम करेगा’.
यह भी पढ़ें: