DU 2nd Phase Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों के लिए फिर से आयोजित करेगी इंटर्नल परीक्षाएं, जानिए जरूरी तारीखें
DU 2nd Phase Examination 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी उन छात्रों के लिए फिर से सेकेंड फेज की इंटर्नल परीक्षाएं आयोजित कर रही है जो मई-जून में हुए एग्जाम में किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए थे.
![DU 2nd Phase Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों के लिए फिर से आयोजित करेगी इंटर्नल परीक्षाएं, जानिए जरूरी तारीखें Delhi University to conduct 2nd phase of internal exam for UG & PG students know details and Dates DU 2nd Phase Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों के लिए फिर से आयोजित करेगी इंटर्नल परीक्षाएं, जानिए जरूरी तारीखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/d3fa655f0a6a297ba95755a4b89278f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University 2nd Phase of Internal Exams 2022 Registration Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) सेकेंड फेज की इंटर्नल परीक्षाएं (DU 2nd Phase Internal Exams 2022) कराने की तैयारी में है. वे छात्र जो किसी कारण से मई-जून में हुई इंटर्नल परीक्षाएं नहीं दे पाए थे, वे इस मौके का लाभ उठाते हुए अब सेकेंड फेज के इंटर्नल एग्जाम्स दे सकते हैं. ये सुविधा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों कक्षाओं (DU UG & PG Students) के छात्रों के लिए है. दरअसल मई-जून के महीने में डीयू ने इंटर्नल परीक्षाएं (Delhi University Internal Exams 2022) आयोजित की थी. करीब दो साल बाद यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन एग्जाम लिए गए थे. काफी संख्या में छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था फिर भी कुछ छात्र कोविड – 19 या दूसरी वजहों से परीक्षा नहीं दे पाए थे.
ऐसे छात्रों के लिए फिर आयोजित होगा एग्जाम –
ऐसे छात्र जो पहले फेज की इंटर्नल परीक्षाएं (Delhi University Internal Exams 2022) देने से चूक गए उनके लिए सेकेंड फेज में फिर से इंटर्नल परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इनके लिए रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन शुरू होगा 29 जून 2022 से.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
वे कैंडिडेट्स जो डीयू के यूजी और पीजी के इंटर्नल एग्जाम्स 2022 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – du.ac.in
क्या कहना है डीन ऑफ एग्जामिनेशन का –
इस बारे में डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत ने कहा कि, ‘परीक्षा के दौरान उपस्थिति लगभग 97 प्रतिशत थी. केवल कुछ छात्रों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दी है. परीक्षा के कार्यकारी समूह ने दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.’
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)