Delhi University Webinar On CUET For PwBD Candidates: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) और दूसरी सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा (CUET 2022 Registrations) का फॉर्म भरने में कैंडिडेट्स को दिक्कत न आए इसके लिए डीयू वेबिनार (DU Webinar) का आयोजन कर रहा है. आज यानी 06 मई 2022 दिन शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन खास पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स (Delhi University Webinar for PwBD Candidates) के लिए किया जा रहा है. ये सीयूईटी फॉर्म के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का लगातर तीसरा वेबिनार है. आज के वेबिनार का खास सेशन पीडब्ल्यूबीडी, PwBD (Persons With Benchmark Disabilities) के लिए हैं.


ताकी न आए फॉर्म भरने में समस्या –


इस बार सीयूईटी का फॉर्म (CUET Registrations 2022) पहली बार भरा जा रहा है. इसमें कैंडिडेट्स को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं परेशानियों के जवाब में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को असिस्ट करने के लिए वेबिनार का आयोजन करती रही है. आज का आयोजन खास पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए है.


पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने, यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और विभिन्न कॉलेजों में लगी हेल्प डेस्क आदि के बारे में इस वेबिनार के माध्यम से बताया जाएगा.


क्या कहना है रजिस्ट्रार का –


इस बारे में डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि, ‘सीयूईटी फॉर्म भरने में उम्मीदवारों की सहायता के लिए कई कॉलेज आगे आए हैं. कॉलेजों ने अपने परिसरों में आईटी सुविधाओं के साथ हेल्पडेस्क केंद्र स्थापित किए हैं.  उम्मीदवार इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी कार्य दिवसों में इन हेल्पडेस्क पर जा सकते हैं. विश्वविद्यालय की प्रवेश शाखा ने अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का एक सेट भी प्रकाशित किया है जो दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के संबंध में कई सामान्य प्रश्नों / शंकाओं का उत्तर देता है.’


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्ट विभाग में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, एक लाख तक होगी सैलरी 


IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे में काउंसलिंग की मदद लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी, पिछले साल की तुलना में हुआ इतना इजाफा