Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज होगी Academic Council की मीटिंग, इस जरूरी मुद्दे पर आ सकता है फैसला
Delhi University Academic Council Meeting Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज करेगी एकेडमिक काउंसिल की अहम मीटिंग. इस मुद्दे पर होगा विचार. जानें डिटेल्स.
![Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज होगी Academic Council की मीटिंग, इस जरूरी मुद्दे पर आ सकता है फैसला Delhi university to hold academic council meeting today to discuss UG Curriculum according to national education policy Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज होगी Academic Council की मीटिंग, इस जरूरी मुद्दे पर आ सकता है फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/52b44b04f68d4e6887cf4af427c438b0_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University to hold academic council meeting today to discuss UG Curriculum: नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) के तहत अंडर ग्रेजुएट (Undergraduate) पाठ्यक्रम (Curriculum) पर चर्चा के लिए आज दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अकादमिक परिषद (Academic Council) की अहम मीटिंग होगी. इस मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा होगी कि नए पाठ्यक्रम को किस तरह डिजाइन किया जाए ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सलाहों को लागू किया जा सके. बीती 21 जनवरी को यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट क्यूरीकुलम फ्रेमवर्क 2022 (Undergraduate Curriculum Framework) बनाया था और स्टेक होल्डर्स के सामने उनके विचार जानने के लिए रखा था.
इस समय तक देना था जवाब –
डीयू (DU) द्वारा बनाए गए यूजीसीएफ (UGCF) के एवज में स्टेक होल्डर्स को 30 जनवरी तक अपना जवाब देना था. इस प्रपोजल में यूजी कोर्सेस को चार साल का करने का प्रस्ताव भी रखा गया है. हालांकि इस क्यूरीकुलम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था और लोगों का कहना था कि इससे टीचर्स का काम कर हो जाएगा और छात्रों को इस कोर्स का जितना श्रेय मिलना चाहिए उतना नहीं मिलेगा.
आज आ सकता है फैसला –
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा बनाए गए अंडर ग्रेजुएट क्यूरीकुलम फ्रेमवर्क पर आज एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग के बाद फैसला आने की पूरी संभावना है. इसी के साथ साफ हो जाएगा कि यूजी कोर्सेस का संचालन किस प्रकार से होगा.
नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी बनने के बाद अब स्कूल से लेकर कॉलेज तक सभी स्तरों पर कोर्सों से लेकर पढ़ाई की तकनीक तक एनईपी के मुताबिक ही काम किया जा रहा है. सभी शिक्षण संस्थान इस ओर प्रयासरत हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)