दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) अपने शताब्दी समारोह सेलिब्रेशन (Delhi University) में कई नई योजनाओं पर काम कर रही है. इन्हीं के तहत विश्वविद्यालय ने कंपीटेंस इनहेंसमेंट स्कीम (DU Competence Enhancement Scheme) नाम की नई स्कीम लांच की है जिसे अकादमिक परिषद (Delhi Academic Council) की बैठक में मंजूरी भी मिल गई है. ये स्कीम नई एजुकेशन पॉलिसी के नियमों का पालन करती है और उसी के अनुरूप बनाई गई है. इसके तहत दूसरे संस्थान और यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले छात्र भी डीयू के कुछ कोर्सेस में पढ़ाई कर सकेंगे.


नई शिक्षा नीति को पूरा करती है ये स्कीम –


दिल्ली विश्वविद्यालय की ये स्कीम नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूरा करती है. यूनिवर्सिटी की अकादमिक काउंसिल की मीटिंग में इस योजना पर मुहर भी लग गई है. इस योजना को अगले साल यानी साल 2023 की शुरुआत से लागू किया जाएगा. ये शताब्दी समारोह के अंतर्गत दी जा रही बहुत सी सुविधाओं में से एक है.


इन कोर्सेज में होगी पढ़ाई –


इस योजना के अंतर्गत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर चलाए जा रहे कोर्सेस में से कुछ में एडमिशन लिया जा सकता है. इसके लिए दूसरी यूनिवर्सिटी, संस्थान या कहीं काम कर रहे लोग आवेदन कर सकते हैं. इससे वे किसी खास विषय की पढ़ाई करके उस विषय पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं. जैसा कि नाम से ही साफ है ये कंपीटेंस बढ़ाने वाली स्कीम है. इसके तहत दूसरे संस्थान के कैंडिडेट्स भी डीयू में पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं.


क्या कहना है डीयू वीसी का –


इस बारे में डीयू वीसी योगेश सिंह का कहना है कि इस योजना का मकसद लोगों को नई जानकारी देकर उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उद्यमी नए कौशल/प्रौद्योगिकी प्राप्त कर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे. जो पहले अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके वे अब इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार में महिलाओं के लिए बंपर नौकरियां, ANM के 10 हजार से अधिक पदों पर शुरू हुए आवेदन, तुरंत करें अप्लाई 


MPPSC Recruitment 2022: एमपी में Medical Specialist के पदों पर निकली वैकेंसी, एक क्लिक में पढ़ें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI