(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi University CUET Programme: दिल्ली यूनिवर्सिटी में CUET 2022 के लिए आयोजित होगा ऑनलाइन प्रोग्राम, इन छात्रों को मिलेगी मदद
DU 12 Days Orientation Programme: दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से परीचित करने के लिए 12 दिन का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित कर रही है. जानिए इसकी खास बातें.
DU To Organise 12 Days Online Orientation Programme For CUET 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा सीयूईटी परीक्षा (CUET 2022) और इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. छात्रों को इस संबंध में कोई शंका न रह जाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसी के तहत दिल्ली यूनिवर्सटी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया को ठीक प्रकार समझाने के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम (DU Orientation Programme) चलाया जाएगा. ये प्रोग्राम 12 दिनों का होगा जो ऑनलाइन ऑर्गेनाइज (DU Online Orientation Programme For CUET 2022) किया जाएगा. ये कार्यक्रम विशेष तौर पर एससी और एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है.
इस तारीख पर आयोजित होगा प्रोग्राम –
27 जून से 8 जुलाई, 2022 तक इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग (ILLL) के सहयोग से डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) के तत्वावधान में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय का कहना है कि ये कार्यक्रम 11 सत्रों के माध्यम से 6 दिनों तक लगातार ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.
क्या होगा इन सेशंस में –
इन सत्रों के अंतर्गत सामान्य परीक्षण, भाषाओं और 19 डोमेन-विशिष्ट विषयों पर मार्गदर्शन किया जाएगा. समूहों के तीन विकल्पों की सुविधा के लिए डोमेन-विशिष्ट विषयों को आठ व्यापक समूहों में व्यवस्थित किया गया है. कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर रजिस्टर कराना है – hortest.link/CUET 2022. पहले 100 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एक्सपर्ट्स के साथ बीतचीत करन का मौका मिलेगा.
ये सत्र अधिकतम स्टूडेंट्स तक पहुंचे इसके लिए इसका प्रसारण ILLL और DSW के यूट्यूब चैनल पर भी होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI