Delhi University Webinar: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगले हफ्ते से आयोजित होंगे पब्लिक वेबिनार, इन विषयों पर दी जाएगी जानकारी
DU UG Admission Webinar: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगले हफ्ते से अंडर ग्रेजुएट एडमिशन को लेकर पब्लिक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. कॉलेज और कोर्स प्रिफरेंस के बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी.
Delhi University UG Admissions 2022 Public Webinar: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अगले हफ्ते से कई सारे पब्लिक वेबिनार (DU Public Webinar) आयोजित किए जाएंगे. ये वेबिनार छात्रों को मुख्य रूप से अंडर ग्रेजुएट एडमिशन और कॉलेज और प्रिफरेंस चुनने के विषय में उनका मार्गदर्शन करेंगे. मोटे तौर पर कहा जाए तो इन वेबिनार्स के माध्यम से कैंडिडेट्स की यूजी एडमिशन (Delhi University UG Admissions 2022) से संबंधित सारी शंकाएं और सारे सवालों के जवाब दिए जाएंगे.
हर दिन होगा एक वेबिनार –
इस बारे में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता का कहना है कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा हर दिन एक वेबिनार आयोजित किया जाएगा लेकिन कॉलेजों को छात्रों के सभी प्रश्नों को हल करने में मदद करने के लिए कॉलेज लेवल पर भी ओपेन सेमिनार्स आयोजित करने चाहिए.
बदली है कॉलेजी की भूमिका –
कल रजिस्ट्रार विकास गुप्ता और डीन एडमिशन हनीत गांधी ने एक सेशन आयोजित करके कॉलेजों को एडमिशन प्रॉसेस के बारे में डिटेल में समझाया. पहले कॉलेजों का एडमिशन प्रॉसेस में महत्वपूर्ण रोल होता था जब वे सभी कोर्सेस के लिए कट ऑफ से लेकर बाकी चीजें तय करते थे. जबकि अब नए सिस्टम यानी सीयूईटी के आ जाने से उन्हें केवल कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन केवल स्वीकार या अस्वीकार करने हैं. ऐसा वे उनके द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर करेंगे.
तीस तारीख के पहले करने है डॉक्यूमेंट्स तैयार –
छात्रों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स समय से पूरे करने के लिए कहा गया है. बता दें कि इस बार डीयू ने पहले ही निर्देशों में साफ कर दिया था कि एडमिशन के समय कैंडिडेट्स के सभी दस्तावेज पूरे होने चाहिए. इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. इस तारीख के पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जरूर पूरे कर लें.
इस तारीख तक जारी हो सकती है पहली मेरिट लिस्ट –
डीयू के यूजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट 26 सितंबर 2022 तक रिलीज होने की संभावना जतायी जा रही है. इस तारीख से ही डीयू में एडमिशन का दूसरा चरण भी शुरू होगा. कैंडिडेट्स के लिए एडमिशन का ये दूसरा चरण बहुत इंपॉर्टेंट है. इस दौरान कैंडिडेट्स को बहुत ही सावधानी से कॉलेज और प्रिफरेंस भरने हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI