Delhi University Practical Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी कोविड पॉजिटिव छात्रों के लिए स्थगित करेगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जानिए क्या है योजना
Delhi University Practicals 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी उन छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा सकती है जो कोविड संक्रमित हैं. जानिए डिटेल्स.
Delhi University To Postpone Practical Exams For Covid Positive Students: महामारी के बाद से पहली बार दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने ऑफलाइन परीक्षाएं (Delhi University Offline Exams 2022) कराने की पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि इसी बीच दिल्ली में कोरोना केसेस फिर से बढ़ रहे हैं. इस माहौल को देखते हुए डीयू (DU) ने छात्रों को सुविधा दी है कि अगर वे कोविड पॉजिटिव हैं तो उनके प्रैक्टिकल एग्जाम (DU Practical Exams 2022) बाद में अलग से आयोजित किए जाएंगे. उनके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Delhi University Practical Exams 2022) स्थगित की जा सकती हैं. बता दें कि 11 मई से दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन एग्जाम शुरू हो रहे हैं.
अभी तक हुए हैं ऑनलाइन ओपेन बुक एग्जाम –
बता दें कि जब से कोरोना की एक के बाद एक वेव्स आ रही हैं तब से दिल्ली विश्वविद्यालय में केवल ऑनलाइन परीक्षाएं ही हुई हैं. ये ओपेन बुक फॉरमेट में ली गई हैं. इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि एग्जाम ऑफलाइन आयोजित कराए जा रहे हैं. हालांकि छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा का जमकर विरोध किया था लेकिन विश्वविद्यालय अपने फैसले पर अटल है.
दी जा रही है ये छूट –
आजकल कॉलेज नियम के अनुसार थ्योरी की परीक्षाओं के पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं. इस बीच डीन एग्जामिनेशन दीवान रावत ने कॉलेजों से संपर्क करके आग्रह किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लेकर लचीला रुख अपनाएं.
उन्होंने कॉलेजों से कहा कि, ‘अगर प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रभावित हो रही हैं या कुछ छात्र बीमारी के कारण परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, तो कॉलेजों को ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा को बाद की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित करना चाहिए. ये एग्जाम थ्योरी एग्जाम के बाद भी हो सकते हैं. कृपया सबसे कठिन समय के दौरान छात्रों की मदद करने का प्रयास करें.’
यह भी पढ़ें: