Delhi university News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In Delhi) के मामले कम होने के बाद स्कूलों, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर तारीखों पर स्पष्टता नहीं थी जिसके चलते छात्र बीते दिनों आंदोलित थे.


हालांकि अब दिल्ली यूनिवर्सिटी को फिर से खोलने की तारीखों का एलान कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार  दिल्ली यूनिवर्सिटी 17 फरवरी से फिर से खुलेगी. छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी ने यह घोषणा बुधवार को की.



गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सामान्य कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र/छात्राओं में से एक छात्र ने मंगलवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया था.


ऑफलाइन क्लास के लिए आंदोलित थे छात्र संगठन
वहीं 'स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' (एसएफआई), ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) जैसे विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने मंगलवार को भी कॉलेज फिर से खोलने की मांग की थी.उन्होंने पुलिस द्वारा सोमवार को प्रदर्शनकारियों के साथ कथित तौर पर ‘‘हाथापाई’’ करने का भी आरोप लगाया था. हालांकि, पुलिस इन आरोपों को खारिज कर चुकी है.


इसके अलावा साउथ कैंपस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ‘ऑफलाइन’ (कॉलेज में) कक्षाओं को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.


DDMA ने सोमवार को ही दे दी थी मंजूरी
प्रदर्शनकारी छात्रों ने वीसी कार्यालय के दरवाजे पर ‘आउट ऑफ सर्विस’ लिखी तख्ती भी टांग दी थी. प्रदर्शन का आयोजन करने वाले भारतीय छात्र संघ (एसएफआई) ने बताया कि ‘घेराव’ में 400 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.


डीडीएमए द्वारा सोमवार से उच्च शिक्षण संस्थानों को दोबारा खोलने की मंजूरी देने के बावजूद डीयू ने परिसर में ऑफलाइन कक्षाएं बहाल करने के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की थी. अधिकारियों ने कहा थी कि विश्वविद्यालय कुछ दिनों में खुल जाएगा और वे इस संबंध में रणनीति तैयार करेंगे.


UP Election 2022: यूपी चुनाव में BJP से लेकर सपा और कांग्रेस ले रही 'मुफ्त' का सहारा, क्या-क्या फ्री में देने का किया गया है वादा, यहां करें चेक