Delhi University to resume physical classes today: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में आज से फिजिकल क्लासेस शुरू हो जाएंगी. लगभग दो साल बाद कैम्पस एक बार फिर से छात्रों से गुलजार होगा. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय को खोलने की मांग छात्रों द्वारा लगातार की जा रही थी. अंतत: इस मांग को मान लिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के अनुसार कॉलेजों के प्रिंसिपल, डिपार्टमेंट के हेड, रजिस्ट्रार की मौजूदगी में हुई मीटिंग में 17 फरवरी से डीयू को खोलने की घोषणा कर दी गई थी. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने कहा था कि तैयारियों का जायजा लेने के बाद विश्वविद्यालय फिर से खुलेगा.


कोरोना के कारण लंबे समय से है बंद -


डीयू मार्च 2020 से कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रभावित हुआ था और करीब दो सालों से ऑनलाइन क्लासेज जारी हैं. रजिस्ट्रार से मिली जानकारी के अनुसार डीयू में 75 प्रतिशत दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र हैं, ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय को खोलने में देरी और ज्यादा सावधानी बरती गई है.


छात्रों ने किया था विरोध-प्रदर्शन –


दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने बीते दिन ऑनलाइन कक्षाओं का बहिष्कार किया था और विश्वविद्यालय को फिर से खोलने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था. विश्वविद्यालय प्रशासन से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा भी की थी. छात्रों के लगातार विरोध प्रदर्शन का सकात्मक असर देखने को मिला है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ में सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है अप्लाई करने की लास्ट डेट 


JSSC Recruitment 2022: झारखंड SSC के 956 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म