DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए इस तारीख से शुरू होगा दूसरा चरण, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
Delhi University UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए दाखिले का दूसरा चरण कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. फॉर्म भरते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें.
![DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए इस तारीख से शुरू होगा दूसरा चरण, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें खास ध्यान Delhi University UG Admission 2022 Second Phase To Begin From This Date Keep These Points In Mind While Applying DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए इस तारीख से शुरू होगा दूसरा चरण, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें खास ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/912ff687bcbcb9dbbc17f63b17d11c141663911951090140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University UG Admissions 2022 Second Phase To Begin From This Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन (Delhi University UG Admissions 2022) के लिए दाखिले का दूसरा चरण (Delhi University UG Admissions 2nd Phase) 26 सितंबर से शुरू होने वाला है. 26 सितंबर से शुरू होकर ये सेकेंड फेज 10 अक्टूबर तक चलेगा. यानी इस समय में कैंडिडेट्स डीयू के अलग-अलग स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. इस बारे में डीयू के अधिकारियों का कहना है कि दाखिले के लिहाज से ये चरण काफी महत्वपूर्ण होगा. इस बीच में स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा. इस समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें.
च्वॉइस भरते समय इस बात का रखें ध्यान –
26 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच कैंडिडेट्स अपना सीयूईटी स्कोर और कॉलेज कोर्स का प्रिफरेंस भर सकते हैं. इसी के बेसिस पर तय होगा कि उन्हें किस कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. इसे भरते समय खास सावधानी रखें. अगर यहां गलती हो जाती है तो आगे सुधार का मौका नहीं मिलेगा.
फॉर्म के आधार पर मिलेगा एडमिशन –
डीयू की डीन प्रोफेसर हनीत गांधी का कहना है कि दाखिले क दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और कोर्सेस के कांबिनेशंस भरें. इसमें जिन कॉलेजों में वे एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें प्रायॉरिटी के हिसाब से तो भरें ही साथ ही दूसरे कॉलेजों का भी विकल्प रखें जिन्हें आप ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं.
पहली बार हो रहा है सीयूईटी के आधार पर एडमिशन –
जैसा कि हम जानते हैं कि इस बार डीयू में पहली बार सीयूईटी के स्कोर के आधार पर एडमिशन हो रहे हैं. छात्रों के लिए ये प्रक्रिया तुलनात्मक नई है लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. अगर सावधानी से और थोड़ा ध्यान रखते हुए च्वॉइसेस और कांबिनेशन भरेंगे तो अंत में निराश नहीं होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
RSMSSB CET 2022: राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)