DU UG Admission 2022: डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के तहत इस तारीख तक चुनें पसंदीदा कोर्स और कॉलेज, जानिए जरूरी तारीखें
Delhi University UG Admissions 2022: डीयू में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीट आवंटन प्रणाली का दूसरा दौर कल से शुरू हो गया है. जानिए छात्र किस तारीख तक भर सकते हैं कॉलेज और कोर्स की च्वॉइस.
Delhi University UG Admissions 2022 College & Course Selection: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (DU UG Admissions 2022) के लिए दाखिले का दूसरा फेज कल यानी 26 सितंबर से शुरू हो गया है. स्नातक विषयों (Delhi University UG Admissions 2022) में प्रवेश के लिए सामान्य सीट आवंटन प्रणाली का यानी सीएसएएस यूजी 2022 (CSAS UG 2022) का दूसरा चरण शुरू हो गया है. हालांकि इसका मतलब ये कतई नहीं है कि पहला चरण खत्म हो गया है. कैंडिडेट्स अभी भी पहले चरण के तहत नामांकन कर सकते हैं.
इस तारीख तक भरें कॉलेज और कोर्स की च्वॉइस –
सीएसएएस यूजी एडमिशन का दूसरा चरण कल से शुरू हुआ है और 10 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. इस दौरान कैंडिडेट्स अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज की च्वॉइस भर सकते हैं. जाहिर सी बात है कि ये च्वॉइस भरते समय उन्हें अपनी पात्रता जरूर चेक कर लेनी है. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्नातक की 70 हजार सीटों के लिए डेढ़ लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने नामांकन किया है. इस बारे में कैंडिडेट्स को ये सलाह दी गई है कि वे नामांकन के समय वे विषय भरें जो उन्होंने 12वीं में पढ़ें हों या जिससे वे परीक्षा पास हुए हैं.
ध्यान रखें ये जरूरी तारीखें –
- 27 सितंबर को यानी दोपहर 3 से 4 बजे तक वेबिनार का आयोजन होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स इस यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं – youtube.com/univofdelhi यहां इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
- 28 सितंबर को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम 2022 के तहत यूजी एडमिशन के बारे में बताया जाएगा.
- 29 सितंबर को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत प्रवेश से जुड़ी समस्याओं के समाधान के बारे में बताया जाएगा.
- 30 सितंबर को एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी आररक्षण नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI