Delhi University Under Graduate Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन लेने की योजना है तो ये खबर आपके काम की है. डीयू ने यूजी कोर्सेस में एडमिशन (DU UG Admission 2022) के लिए सीयूईटी परीक्षा (CUET 2022) देने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि वे अगस्त महीने की 31 तारीख के पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें. एडमिशन के समय उन्हें ये सभी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे, तभी उन्हें दाखिला मिलेगा. डीयू ने जल्द ही यूजी एडमिशन प्रॉसेस शुरू करने के संकेत भी दिए और साथ ही साथ छात्रों को 31 अगस्त 2022 के पहले एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह भी दी.


इस बार हुआ है ये बदलाव –


डीयू के एडमिशन प्रॉसेस में इस बार ये नया बदलाव देखने को मिला है. पहले एडमिशन के समय अगर कैंडिडेट्स सभी जरूरी दस्तावेज खासकर सर्टिफिकेट्स जमा नहीं कर पाते थे तो यूनिवर्सिटी द्वारा उनसे शपथपत्र भरवाया जाता था. इस साल से यूनिवर्सिटी ने ये सुविधा खत्म कर दी है.


बिना डॉक्यूमेंट्स नहीं मिलेगा दाखिला –


इस बार से अगर एडमिशन के समय कैंडिडेट्स सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने में सफल नहीं होते हैं या उनमें कोई कमी, गलती पायी जाती है या वे अधूरे होते हैं तो कैंडिडेट्स को एडमिशन नहीं दिया जाएगा. इसलिए जरूरी है कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही वे अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जुटा लें.


तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स



  • कैंडिडेट को दसवीं का सर्टिफिकेट जमा करना होगा जिससे उसका नाम, माता-पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ प्रमाणित हो सके.

  • इस बार से लागू हुए सीयूईटी स्नातक का आवेदन फॉर्म लगाना होगा.

  • 12वीं का सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है.

  • आरक्षित श्रेणी या किसी और खास वर्ग के तहत लिए जा रहे एडमिशन के लिए जाति प्रमाण-पत्र आदि में नाम सही होना चाहिए.

  • सभी सर्टिफिकेट केवल सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए हों, ये भी जरूरी है.

  • ओबीसी के अंतर्गत आने वाली कास्ट, केंद्रीय सूची ncbc.nic.in में होनी चाहिए. ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र उम्मीदवार के नाम पर होना जरूरी है.

  • कैंडिडेट का आय प्रमाणपत्र 31 मार्च 2022 के बाद का बना हो ये जरूरी है.

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट भी 31 मार्च 2022 के बाद का ही होना चाहिए और सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित भी होना चाहिए.

  • एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, स्पोर्ट्स आदि का प्रमाणपत्र प्रासंगिक होना चाहिए.

  • उम्मीदवार और माता-पिता का नाम सभी प्रमाणपत्रों में सही होना चाहिए.

  • इसी प्रकार पीएच, सिख, ईसाई आदि किसी भी श्रेणी का होने पर उससे संबंधित सर्टिफिकेट जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, जमा करना जरूरी है.


जल्द शुरू होगा पोर्टल –


ये भी जान लें कि इस बार डीयू एडमिशन के लिए जल्द ही पोर्टल लांच करेगा. दाखिले के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराके एडमिशन प्रॉसेस का हिस्सा बन सकेंगे. यहीं से वे काउंसलिंग में भी शामिल हो सकेंगे. सीयूईटी रिजल्ट आने के बाद उन्हें एडमिशन के ऑप्शन मिलेंगे. अगर वे कॉलेज पसंद करते हैं तो उन्हें फ्रीज विकल्प चुनना होगा. जबकि नहीं चुनते हैं तो अपग्रेड का ऑप्शन खुलेगा. इससे उनकी पुरानी सीट ऑटे कैंसिल हो जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: UPPCL में निकली बंपर भर्तियों के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट 


DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सख्त किए नियम, अब सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने पर ही मिलेगा एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI