(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi University Admissions 2022: एक जैसी पात्रता वाले कोर्सेस के लिए डीयू जारी करेगा एक ही मेरिट लिस्ट, बनेंगे ‘प्रोग्राम ग्रुप’
Delhi University UG Admissions 2022: डीयू के नए एडमिशन नियमों के मुताबिक एक जैसे पात्रता वाले कोर्सेस के लिए अब एक ही मेरिट लिस्ट जारी होगी. इन कोर्सेज को मिलाकर एक ‘प्रोग्राम ग्रुप’ बनाया जाएगा.
DU UG Admissions 2022 Merit List: इस साल से डीयू (DU) में एडमिशन के नियमों में बड़े बदलाव आए हैं. अब क्लास बारहवीं के अंकों के आधार पर डीयू कट-ऑफ रिलीज करके एडमिशन (DU UG Admissions 2022) नहीं लेगा. अब एडमिशन सीयूईटी स्कोर (CUET 2022) के आधार पर लिए जाएंगे. सीयूईटी स्कोर को भी ऐसे परखा जाएगा कि जिन कोर्सेस की पात्रता यानी एलिजबिलिटी एक जैसी है उनके लिए एक सिंग्ल मेरिट लिस्ट ही जारी की जाएगी. उदाहरण के लिए 79 अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए सीयूईटी स्कोर कैलकुलेट करने के लिए एक खास तरह की पात्रता परखी जाएगी.
ऐसे बनेगी विषयों की लिस्ट -
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कैंडिडेट का किसी लैंग्वेज पेपर में हिस्सा लेना जरूरी होगा. जैसे डीयू ने 33 भाषाओं की सूची बनाई है और इसे लिस्ट ए कहा गया है. इसी प्रकार डोमेन स्पेसफिक विषयों को लिस्ट बी में शामिल किया गया है जिसे आगे फिर बी 1 और बी 2 लिस्ट में बांटा गया है. बी वन में एकेडमिक्स सब्जेक्ट्स शामिल हैं तो बी टू में वोकेशनल सब्जेक्ट्स.
बीएससी के कुछ कोर्सेस में ऐसे होगा एडमिशन –
बीएससी कोर्सेस में एडमिशन के लिए जैसे जुलॉजी, बॉटनी, बायोमेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर को बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री को जोड़कर आंका जाएगा. कैंडिडेट का किसी भी लैंग्वेज में कम से कम 30 प्रतिशत स्कोर करना जरूरी होगा. ये एक प्रोग्राम की मेरिट लिस्ट होगी.
साइंस कोर्सेस में अलग होगा तरीका –
ये भी जान लें कि साइंस के सभी कोर्सेस में एक ही मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन नहीं होंगे क्योंकि कुछ विषयों में मैथेमेटिक्स की जरूरत पड़ती है. इसलिए और भी कांबनेशंस हैं जिन्हें स्टूडेंट्स शामिल कर सकते हैं.
इसी प्रकार ह्यूमैनिटीज के अधिकतर कोर्सेस के लिए एलिजबिलिटी एक जैसी ही है. इसी प्रकार हर ग्रुप के लिए विषयों के कांबिनेशन बनाए गए हैं. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI