Delhi University UG Admission 2022, List Of Documents Needed: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन (DU UG Admissions 2022) के लिए सीएसएएस पोर्टल यानी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (DU UG Admissions CSAS Portal 2022) आज लांच कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो डीयू के विभिन्न यूजी कोर्सेस में एडमिशन (DU Under Graduate Admissions 2022) चाहते हैं, वे आज से इस पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. पहले स्टेप में कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराना है, दूसरा और तीसरा स्टेप सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के शुरू होगा. हर बार से अलग इस बार डीयू में एडमिशन क्लास बारहवीं के अंकों के आधार पर न होकर सीयूईटी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
डीयू के यूजी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए सीएसएएस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. देखें सूची.
- क्लास दसवीं का सर्टिफिकेट, जिससे कैंडिडेट का नाम, डेट ऑफ बर्थ और माता-पिता के नाम की पुष्टि हो.
- क्लास बारहवीं का सर्टिफिकेट जो कैंडिडेट के नाम हो और जिसका नाम सीयूईटी यूजी के फॉर्म में लिखे नाम से मैच करता हो.
- अगर आप इनमें से किसी श्रेणी से संबंधित रखते हैं तो इसका सर्टिफिकेट जो एक कंपीटेंट अथॉरिटी द्वारा इश्यू किया गया हो – एससी, एसटी, ओबीसी-एलसीएल, ईडब्ल्यूएस, माइनॉरिटी, सीडब्ल्यू, केएम, पीडब्ल्यूबीडी आदि.
- इनकम सर्टिफिकेट. ये भी याद रखें कि इनकम सर्टिफिकेट 31 मार्च 2022 के बाद इश्यू किया गया हो.
- ओबोसी – नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जो कैंडिडेट के नाम पर ही होना चाहिए. ये भी कंपीटेंट अथॉरिटी द्वारा साइन होना चाहिए. कास्ट का वर्णन ओबीसी सेंट्रल लिस्ट में होना चाहिए जो ncbc.nic.in पर उपलब्ध है.
- ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जो कैंडिडेट के नाम पर हो और समर्थ व्यक्ति द्वारा जारी किया गया हो. जिसके दम पर कैंडिडेट इस कैटेगरी के अंतर्गत रिजर्वेशन क्लेम कर सके.
- इसी प्रकार संबंधित अथॉरिटी द्वारा मान्य सिख माइनॉरिटी और क्रिश्चियन माइनॉरिटी सर्टिफिकेट, जो भी मान्य हो.
- पर्सन विद बेंचमार्क डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट.
- ईसीए आदि कैटेगरी का सर्टिफिकेट जो संबंधित अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया हो.
- और डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI