Delhi University Under Graduate Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के साथ देश के कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्स एंट्रेंस टेस्ट (CUET) लिया गया है. फिलहाल जो छात्र सीयूईटी का एग्जाम दे चुके हैं अब वह रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सेशन 2022-23 के लिए यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी ने पोर्टल लॉन्च किया है.


79 अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में होंगे एडमिशन
सोमवार को डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने एलोकेशन-कम एडमिशन पॉलिसी (CSAS-2022) पोर्टल लॉन्च कर दिया. इस पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि, इस पोर्टल पर वही छात्र एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिन्होंने सीयूएटी का एग्जाम दिया है और वह अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस शैक्षिक सत्र में 67 कॉलेजों, विभाग और केंद्रों के 79 अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन दिए जाएंगे.


CSAS-2022 पोर्टल हुआ लांच
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं बीए प्रोग्राम के लिए 206 कंबीनेशन कोशिश शामिल है. डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया है कि देश भर के करीब 6,14,000 विद्यार्थियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है. इस बार अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी का एग्जाम लिया गया है. इसके बाद अब यूनिवर्सिटी सीएसएएस 2022 पोर्टल लॉन्च किया है. इस पर छात्र दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


तीन चरणों में होगा रजिस्ट्रेशन
डीयू के कुलपति ने बताया है कि इस पोर्टल पर तीन चरणों में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. पहले में दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करना होगा. वहीं दूसरे चरण में वरीयता भरनी होगी और तीसरे चरण में सीट आवंटन और प्रवेश प्रक्रिया होगी. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्र पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अंडर ग्रैजुएट कोर्सस में एडमिशन के लिए यह पोर्टल सोमवार से यानी 12 सितंबर से खोल दिया गया है. वहीं इसे और स्पोर्ट्स कोटे के विद्यार्थियों के लिए ट्रायल 10 अक्टूबर के बाद लिए जाएंगे. प्रक्रिया पूरी होने पर संभवत एक नवंबर से छात्रों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. रिजर्व कैटेगरी के लिए पहले राउंड में 30 फीसदी अतिरिक्त एडमिशनों का प्रावधान रखा गया है.


यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से करें रजिस्ट्रेशन
यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के छात्रों को एडमिशन के लिए 100 रुपये और यूआर, ओबीसी, एनसीएल, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए यह रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. एडमिशन  के दौरान सीयूईटी टेस्ट के साथ ही यह रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होगा. 



यह भी पढ़ें:


BPSC Recruitment 2022: बिहार हेड टीचर के 40 हजार से अधिक पदों के लिए फिर से शुरू हुए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई


UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल में निकले 1200 से अधिक पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, पढ़ें नया शेड्यूल