Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में इस तारीख से शुरू हो सकते हैं दाखिले, जानिए शेड्यूल
Delhi University UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन शुरू होने में थोड़ा समय लग सकता है. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह.
Delhi University Under Graduate Admission 2022 To Begin From This Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एकेडमिक सेशन 2022-23 के यूजी प्रोग्राम (DU UG Admission 2022) में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा सीयूईटी 2022 (CUET 2022) के शेड्यूल को दस दिन आगे बढ़ाया गया है. इस वजह से यूजी कोर्सेस में एडमिशन (Delhi University Admission 2022) के लिए देरी होने की संभावना है. ताजा जानकारी के अनुसार अब यूजी कोर्सेस में एडमिशन सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकते हैं.
इन तारीखों में हुआ है बदलाव –
एनटीए के पुराने शेड्यूल के मुताबिक सीयूईटी 2022 के अंतर्गत पहले परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त 2022 के बीच होना था जो करीब दस दिन आगे बढ़ा दिया गया. पुराने शेड्यूल के मुताबिक दाखिले अगस्त के अंत या सितंबर महीने की शुरुआत में शुरू होने थे. हालांकि ये अब सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते तक शुरू होंगे.
परीक्षा तारीख में हुआ बदलाव –
पहले परीक्षाएं 10 अगस्त तक खत्म होनी थी जो अब 20 अगस्त 2022 तक चलेंगी. इस कारण रिजल्ट भी 15 दिन लेट जारी होगा और दाखिला प्रक्रिया भी लेट शुरू होगी.
पोर्टल खुलने में दस दिन का समय –
दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिला प्रक्रिया के लिए पोर्टल पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में अभी करीब दस दिन का समय और लगेगा. इसके पहले नामांकन 15 जुलाई के आसपास शुरू होने की संभावना थी. चूंकि अभी छात्रों के पास बारहवीं का रिजल्ट नहीं आया है इसलिए पोर्टल शुरू नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI