Delhi University UG Exams 2022 In Offline Mode: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (DU UG Courses) की इंटर्नल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड (DU UG Courses Offline Exams 2022) में ही आयोजित होंगी ये साफ हो गया है. डीयू ने क्लियर कर दिया है कि यूजी कोर्सेस के ओरल, प्रैक्टिकल और वीवा-वॉयस एग्जाम (DU Oral, Practical and Viva Voice Exam) ऑफलाइन मोड में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली (Delhi) में भी अन्य राज्यों की तरह कोविड केसेस में बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन बढ़ते कोरोना केसेस के बीच भी डीयू की इंटर्नल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होंगी ये तय है. दिल्ली में पिछले दिनों 1109 कोविड केसेस आए जिनका पॉजिटिविटी रेट 5.87 प्रतिशत था.
क्या कहना है अधिकारियों का –
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीयू की एग्जामिनेशन ब्रांच ने बुधवार को एक नोटिस जारी किया जिसमें आंतरिक मूल्यांकन, व्यावहारिक, मौखिक परीक्षा, प्रोजेक्ट, मौखिक परीक्षा, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप और फील्डवर्क आयोजित करने के लिए एक प्रक्रिया अपनाने की जरूरत पर बल दिया गया.
क्या लिखा है नोटिस में –
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने कहा कि आंतरिक मूल्यांकन का 25 प्रतिशत वेटेज और सेमेस्टर परीक्षा का 75 प्रतिशत वेटेज होगा. ‘आंतरिक मूल्यांकन अंकों का वितरण कुछ ऐसा होगा: उपस्थिति (इंटरैक्टिव अवधियों और ट्यूटोरियल सहित व्याख्यान) (5 प्रतिशत) लिखित असाइनमेंट/ट्यूटोरियल/प्रोजेक्ट रिपोर्ट/सेमिनार (10 प्रतिशत) और क्लास टेस्ट (एस)/क्विज़ (एस) ) (10 प्रतिशत).’
फिजिकल मोड में होंगे एग्जाम -
विश्वविद्यालय ने यह भी घोषणा की कि सभी इंटर्नशिप और डेजेर्टेशन का मूल्यांकन फिजिकल मोड में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस समय दिल्ली में ओमिक्रॉन का बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट फैल रहा है पर विशेषज्ञों का कहना है कि इसके इंफेक्शन की गंभीरता अधिक नहीं है. इसलिए पैनिक करने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI