(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Admission 2022: एडमिशन पोर्टल लांच करने के लिए डीयू को एनटीए से हरी झंडी का इंतजार, जानिए किस बात की है देरी
Delhi University Admission 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब डीयू को एनटीए से एडमिशन पोर्टल लांच करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी होने का इंतजार है.
Delhi University Admission Portal 2022: एक तरफ जहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट यानी सीयूईटी (CUET 2022) की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. वहीं अभी बहुत सी यूनिवर्सिटीज को एडमिशन पोर्टल लांच करना बाकी है. ये एडमिशन पोर्टल एक सेंट्रलाइज्ड जगह होगी जहां से कैंडिडेट्स की च्वॉइस फिलिंग भर सकते हैं और अपने मन का कॉलेज चुनने के साथ ही डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर सकते हैं. जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) पहले ही उन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी कर चुकी है जो 31 अगस्त 2022 तक कैंडिडेट्स को तैयार करने हैं लेकिन एडमिशन पोर्टल (Delhi University Admission Portal) के लांच के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है.
क्या कहना है अधिकारयों का –
जहां इस विषय में सीनियर अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एडमिशन पोर्टल लांच किया जाएगा, वहीं प्रशासन को अभी भी नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) से जरूरी निर्देशों का इंतजार है जिन्होंने सीयूईटी परीक्षा आयोजित करायी थी. हालांकि बार-बार और कई जगहों पर परीक्षा कैंसिल होने की वजह से अब सीयूईटी परीक्षा आज यानी 30 अगस्त 2022 के दिन खत्म होगी.
क्या कहना है डीयू के ऑफिसर्स का –
इस बारे में डीयू के ऑफिसर्स का कहना है कि वे पोर्टल के लिए तैयार हैं लेकिन इस बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से घोषणा का इंतजार है. इसका असर नतीजों पर भी पड़ेगा. हालांकि कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए अप्लाई करने का उचित समय मिलना चाहिए. अधिकारियों का कहना है कि एक बार जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कोई स्ट्रांग घोषणा की जाएगी उसके बाद ही एडमिशन पोर्टल का काम आगे बढ़ेगा.
पोर्टल लांच होने के बाद होगी ई-काउंसलिंग –
एक बार सीयूईटी की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी उसके बाद कैंडिडेट्स को संबंधित यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए पोर्टल पर अफ्लाई करना होगा. इसके बाद अगले चरण में ई-काउंसलिंग होगी. डीयू के पोर्टल पर कैंडिडेट्स को न केवल अपने मन पसंद कॉलेज के बारे में बताना होगा बल्कि अपने कॉलेज की च्वॉइस भी भरनी होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI