Delhi News: डीयू के छात्रों के लिए खुशखबरी! जिनके एग्जाम छूटे उन्हें अगस्त में दूसरा मौका देगी यूनिवर्सिटी, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
New Delhi: डीयू एग्जामिनेशन ब्रांच ने बताया कि ये एग्जाम अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के सेमेस्टर 4/6/8 के लिए रखे जा रहे हैं. एग्जामिनेशन फॉर्म 15 जुलाई तक भरे जाएंगे.
Delhi University News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. जो छात्र मई-जून 2022 में परीक्षा नहीं दे पाए हैं, यूनिवर्सिटी उन्हें अगस्त में परीक्षा देने का एक और मौका देगी. जिन छात्रों का कोरोना या किसी अन्य वजह से पेपर छूट गया था वे अगस्त में परीक्षा दे सकेंगे. यूनिवर्सिटी ने दूसरे फेज में परीक्षा कराने का फैसला किया है.
कब तक भर सकते हैं एग्जामिनेशन फॉर्म
जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए वे 15 जुलाई तक एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं. डीयू एग्जामिनेशन ब्रांच ने यह जानकारी दी. ब्रांच ने बताया कि अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के सेमेस्टर 4,6,8 के लिए ये एग्जाम रखे जा रहे हैं. रेगुलर कोर्स के स्टूडेंट्स के अलावा स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के स्टूडेंट्स को भी मौका दिया जाएगा. फैकल्टी/डिपार्टमेंट/कॉलेज/सेंटर के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने का लिंक 18 जुलाई तक खुलेगा.
डीयू ने जारी किए 300 कॉन्फिडेंशनल रिजल्ट
डीयू ने 300 छात्रों के कॉन्फिडेंशल रिजल्ट जारी किये हैं और यह प्रक्रिया अब भी जारी है. कॉन्फिडेंशल रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को कुछ दस्तावेजों के साथ confidentialresult2022@exam1.du.ac.in पर मेल करना होगा. डीयू के डीन एग्जामिनेशंस प्रो. डी.एस रावत ने बताया कि कॉन्फिडेंशल रिजल्ट के लिए 332 छात्रों के आवेदन मिले थे, जिसमें से 300 छात्रों के कॉन्फिडेंशल रिजल्ट जारी कर दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि छात्र अभी भी कॉन्फिडेंशल रिजल्ट के लिए आवेदन भेज रहे हैं.
कॉन्फिडेंशनल रिजल्ट के लिए जमा करनी होगी फीस
ऐसे छात्र जिन्हें नौकरी या हायर स्टडीज के लिए रिजल्ट चाहिए वे कॉन्फिडेंशनल रिजल्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 500 रुपए हर यूनिवर्सिटी के हिसाब से देने होंगे. यदि छात्र 3 यूनिवर्सिटी के लिए यह रिजल्ट चाहता है तो उसे 1500 रुपए देने होंगे. छात्र को इसके लिए अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से मेल करना होगा और सभी सेमेस्टर की मार्कशीट, परीक्षाओं के प्रवेश पत्र, कॉन्फिडेंशल रिजल्ट की पेमेट रसीद, जिस यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर रहे हैं, उसके ऑफर लेटर की स्कैन कॉपी मेल में अटैच करनी होगी. कॉन्फिडेंशल रिजल्ट जारी होने में 2 से 3 महीने का समय लगता है.
यह भी पढ़ें:
DTC Employee Killing: घरवाली और बाहरवाली ने मिलकर की DTC कर्मचारी की हत्या, बेटी समेत तीनों गिरफ्तार
Delhi News: फोटो डिलीट करने पर बॉयफ्रेंड ने तोड़ा फोन, मां से शिकायत करने पर पिलाया टॉयलेट क्लीनर