DU News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के कॉलेजों में अब करिअर डेवलेपमेंट सेंटर (Carrier Devlopement Center ) खोले जाएंगे. इन सेंटरों में छात्रों को रोजागार के गुर सिखाए जाएंगे.इसके लिए विश्वविद्यालय के 20 कॉलेजों ने समर्थ भारत नाम की एक संस्था के साथ समझौता किया है.दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह यह अनूठी पहल अपने शताब्दी वर्ष में किया है.
क्या कहना है कुलपति का
समझौता ज्ञापन पर दस्तखत करने के लिए डीयू के वॉयस लीगल लॉज के कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इसमें कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में कौशल और उद्यमशीलता का प्रावधान किया गया है.उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में मौलिकता पर काम करके ही नवाचार और उद्यमशीलता को गति दी जा सकती है. ये सेंटर विश्वविद्यालय में ऐसा माहौल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने उद्यमोदय फाउंडेशन के नाम से एक सेक्शन-आठ कंपनी भी स्थापित की है. यह कंपनी विश्वविद्यालय और विभिन्न कॉलेजों में बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित करेगी.
समर्थ भारत के साथ एएमयू आर्यभट्ट कॉलेज, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, भारती कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, देशबंधु कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज (इवनिंग), दयाल सिंह कॉलेज (मार्निंग), हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, जीपीडीवीए कॉलेज (ईवनिंग),जीपीडीवीए कॉलेज, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, भगत सिंह कॉलेज, श्री अरविंदों कॉलेज, श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज ने समझौता किया है.
कितने रुपये तक कमा रहे हैं प्रशिक्षित छात्र
समर्थ भारत के संरक्षक भरत भूषण ने अपनी संस्था और करिअर डेवलपमेंट सेंटर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समर्थ भारत टीम दिल्ली में अभी 19 सेंटर चला रही है. इनमें 10 सौ लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं.इनसे प्रशिक्षित लोग प्रतिमाह 15 हजार से 50 हजार रुपये तक कमा रहे हैं.भारत भूषण ने डीयू में शुरू किए गए सेंटर की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसमें पहले मेंटरशिप प्रोग्राम चलाए जाएंगे. ऑनलाइन इंटरेक्शन, इंटरप्रेन्यूरशिप, स्टार्टअप इको सिस्टम डवलेपमेंट प्रोग्राम आदि चलाए जाएंगे. इनके अलावा फिक्की के सहयोग से इंडस्ट्री विजिट के प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने से लेकर बैंकर्स के साथ संवाद और निवेशकों से मिलवाने के कार्यक्रम भी इसमें शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें
Delhi Fire: एचडीएफसी बैंक में लगी आग, मौके पर पहुंची 9 फायर टेंडर