Delhi University Reopening: 17 फरवरी से खुलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय, छात्रों के लगातार प्रदर्शन के बाद हुआ फैसला
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 फरवरी से कैंपस खोले जाने की घोषणा कर दी है.
Delhi University News: दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लासेस शुरू किए जाने को लेकर पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों को राहत दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 फरवरी से कैंपस खोले जाने की घोषणा कर दी है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस में बड़ी संख्या में छात्र संगठन भूख हड़ताल करते हुए कैंपस खोले जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 फरवरी से ऑफलाइन क्लासेस शुरू किए जाने का फैसला किया है.
17 फरवरी से शुरू होगी ऑफलाइन क्लासेस
राजधानी में कोरोना के मामले कम हो जाने के बाद डीडीएमए की बैठक में 7 फरवरी से सभी शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद दिल्ली में स्कूल और कई अन्य शिक्षण संस्थान खोल दिए गए थे. लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने अन्य राज्यों में भी कोरोना की स्थिति को देखते हुए कैंपस को अभी खोले जाने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन अब लगातार छात्रों के प्रदर्शन के बाद 17 फरवरी से दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन क्लासेस शुरु हो जाएंगी.
विश्वविद्यालय को खोलने के लिए किया जा रहा था प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के छात्र सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठे थे और दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन क्लासेज शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे. इसी कड़ी में बुधवार को हजारों की संख्या में छात्रों ने अकादेमिक काउंसलिंग की मीटिंग के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रजनी अब्बी, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर पंकज अरोड़ा और रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और डूसू के पदाधिकारियों से बात की और उनका अनशन खत्म करवाया। पदाधिकारियों ने 17 फरवरी से कैंपस को खोले जाने की घोषणा की.
ये संगठन कर रहे थे कैंपस खोले जाने की मांग
वहीं दूसरी तरफ नॉर्थ कैंपस में भी ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA), सीवाईएसएस, एनएसयूआई समेत तमाम छात्र संगठन कैंपस को खोले जाने की मांग को लेकर विरोध जता रहे थे.
ये भी पढ़ें-