Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार (Center) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध (AAP Protest Delhi) प्रदर्शन जारी है. आप के कार्यकर्ता संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद से केंद्र की दमनकारी नीतियों का विरोध कर रहे हैं. बता दें कि AAP सांसद संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ्तारी के बाद आज उनकी न्यायिक हिरासत की मियाद समाप्त हो रही है. संजय सिंह को आज राउज ऐवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया जाएगा.
इस दौरान AAP के दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सैकड़ों नेता और हजारों कार्यकर्ता बीजेपी और केंद्र के खिलाफ अपनी सख्त नाराजगी का इजहार दिल्ली की सड़कों पर कर रहे हैं. आप के कार्यकर्ता संजय सिंह का तत्काल रिहा करने की मांग कर रहे हैं. आप कार्यकर्ताओं को पार्टी दफ्तर के सामने जोरदार प्रदर्शन जारी है.
AAP के कई नेता, कार्यकर्ता हिरासत में
जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी कार्यालय की ओर बढ़ने से रोक दिया. ऐसा करते वक्त दिल्ली पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक खींचातानी भी हुई. बाद में मामले की नजाकत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से न केवल रोक दिया बल्कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया.