दिल्ली के उपहार सिनेमा में आज फिर लगी आग, 25 साल पहले हुए भीषण अग्निकांड का जख्म अभी भी हरा
Fire In Delhi: दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में आज आग सुबह आग लग गई. दमकल विभाग ने सूचना मिलते ही आग पर काबू पा लिया. इसी सिनेमा हॉल में 1997 में भीषण आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी.
Delhi Fire News: दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में आज आग लग गई, जहां 1997 में भीषण आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी. सिनेमा हॉल में कूड़े के अलावा सीटों और फर्नीचर में आग लग गई थी, जो 1997 की भीषण आग की घटना के बाद से बंद है.
जानकारी के मुतबाकि आग के कारण थिएटर की बालकनी और एक फर्श प्रभावित हुई है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के हवाले से कहा गया कि दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और करीब सात बजकर 20 मिनट पर इस पर काबू पा लिया गया. दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में 13 जून, 1997 को भीषण आग की घटना देखी गई थी, जिसमें 59 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे.
आग लगने की घटनाएं बढ़ीं
गर्मियों के दिन शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं काफी तेज हो गई हैं. बीते दिनों दिल्ली के ही आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भी भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई थी. यहां पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर आकर आग को नियंत्रित की थीं. वहीं इस आग को बुझाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में दमकल के 6 कर्मी घायल भी हो गए थे. साथ ही आजाद मार्केट इलाके की पांच दुकानों में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई थी. यहां पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. जानकारी के मुताबिक आग 3 इमारतों में फैल गई थी.
यह भी पढ़ें-
Delhi News: पूर्व CA ने आर्थिक तंगी के कारण पत्नी और बेटे की हत्या, कोरोना काल में चली गई थी नौकरी