(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi में बदमाश बेखौफ: कार पार्किंग पर बवाल, पिता-पुत्र को मारी गोली, 1 आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: पीड़ित पुत्र के भाई सौरभ अग्रवाल का कहना है कि कार आगे करने के लिए कहने की बात पर आरोपी ने अपने लोगों को बुलाकर मेरे पिता और भाई को गोली मार दी.
Dispute over car parking in Yamuna Vihar: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हो गए हैं उन पर दिल्ली पुलिस का इकबाल अब काम नहीं करता. यही कारण है कि दो दिन पहले नांगलोई में मामूली रोड रेज की घटना में बस चालक ने 25 साल के साहिल मलिक की हत्या कर दी. अब दिल्ली के यमुना विहार में कार पार्किंग को लेकर बवाल की खबर सामने आई है. इस मामले में कार मालिक ने 10 से 15 लोगों को बुला लिया और बहस के बाद कुछ बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. पिता की हालत गंभीर है और पुत्र का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. दिल्ली के यमुना विहार कार पार्किंग मामले में ताजा अपडेट यह है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले के आरोपियों में से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की नॉर्थ ईस्ट की एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी ने की है.
कार पार्किंग विवाद को लेकर पीड़ित पुत्र के भाई सौरभ अग्रवाल ने बताया है कि गुरुवार की रात जब मेरे पिता और भाई घर लौटे तो उन्होंने देखा कि एक कार पास की सड़क को रोक रही है. कार खड़ी होने के कारण उन्हें आगे जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था. इसके बाद मेरे पिता और भाई ने सड़क पर खड़ी कार चला रहे शख्स से गाड़ी को थोड़ा आगे करने को कहा. इस बात पर कार का मालिक नाराज हो गया.
पिता की हालत गंभीर
कार मालिक ने देखते ही देखते कार 10 से 15 लोगों को इकट्ठा कर लिया. सौरभ ने ये भी बताया कि अनुरोध करने के बाद भी कार सवार ने मेरे पिता और भाई को गाली देना शुरू कर दिया और धमकी भी दी. फिर उनमें से एक व्यक्ति ने मेरे भाई और पिता को गोली मारकर घायल कर दिया. मेरे पिता की हालत गंभीर है और भाई घायल है. भाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली के नांगलोई इलाके में मामूली रोड रेज की घटना को लेकर बस चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर साहिल महिल नामक युवक की चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोलकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में नांगलोई थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi: पास खड़े वाहन पर गिरा मेट्रो पिलर की शटरिंग का टुकड़ा, 1 व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती