पटेल नगर में बारिश के बाद दर्दनाक हादसा, दिल्ली में UPSC के छात्र की करंट लगने से मौत
Delhi Rain Accident: मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में भारी बारिश के बाद लोहे के गेट में बिजली का करंट आने पर एक UPSC छात्र उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
![पटेल नगर में बारिश के बाद दर्दनाक हादसा, दिल्ली में UPSC के छात्र की करंट लगने से मौत Delhi UPSC Student died due to electric shock in Patel Nagar पटेल नगर में बारिश के बाद दर्दनाक हादसा, दिल्ली में UPSC के छात्र की करंट लगने से मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/769fe022c8dadb285fed68e3aacef6f81721738382062998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में बारिश सिर्फ जलभराव का कारण नहीं, बल्कि मौत का काल भी बन रही है. हाल ही में मध्य दिल्ली के पटेल नगर मेट्रो स्टेशन इलाके से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां बारिश के बाद यूपीएससी छात्र की सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद टेल नगर मेट्रो स्टेशन इलाके में जलभराव के बाद लोहे के गेट में बिजली के खंबे का करंट आ गया,जिसकी चपेट में आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. छात्र की उम्र 26 साल थी जो कि यूपीएससी के परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
जानिए क्या था पूरा मामला
डिप्टी कमिश्नर एम हर्षवर्द्धन ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि सोमवार को 2 बजकर 43 मिनट पर रणजीत नगर थाने में सूचना मिली कि पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक पावर जिम के पास एक व्यक्ति करंट लगने से लोहे के गेट से चिपका हुआ था. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने पाया कि लोहे के गेट में बिजली का करंट आ जाने से ये व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और बारिश होने के बाद सड़क पर पानी भी भरा हुआ था.
मामले की जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
पीड़ित को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्र की पहचान 26 साल के नीलेश राय के रूप में की गई है जो पटेल नगर में एक पीजी में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने घटना के सिलसिले में रणजीत नगर थाने में एफ.आई.आर दर्ज कर ली गई है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर भेजी गई है जो कि घटना स्थल पर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े: स्पीकर ओम बिरला की बेटी के मानहानि के मुकदमे पर HC का बड़ा फैसला, गूगल और X को दिया ये आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)