Jamia Millia Islamia: यूपीएससी 2021 के परीक्षा परिणाम शानदार रहे. इस बार जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी से यूपीएससी की तैयारी कर रही श्रुति शर्मा ने परीक्षा में टॉप किया है. जिसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया के टीचर एसोसिएशन ने श्रुति शर्मा को सम्मानित किया है. एसोसिएशन की ओर से यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा और अन्य सभी सफल सदस्य को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


कुलपति रहीं मौजूद


इस मौके पर जामिया की कुलपति प्रोफसर नजमा अख्तर, रजिस्टार प्रोफेसर नजीम हुसैन जाफरी, जेटीए अध्यक्ष प्रोफेसर माजिद जमील, जेटीए महासचिव डॉक्टर मोहम्मद इरफान कुरैशी समेत तमाम प्रोफेसर, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्रों ने यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का जोरदार स्वागत किया.


श्रुति शर्मा ने भी छात्रों के साथ यूपीएससी की तैयारी को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. दरअसल जामिया टीचर एसोसिएशन विजेता छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है. इसी कड़ी में यूपीएससी 2021 की परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम जामिया के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के सभागार में आयोजित किया गया.


Delhi News: दिल्ली की कोर्ट ने शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका पर सुरक्षित रखा आदेश, 10 जून को आएगा फैसला


कुलपति ने कही ये बात


इस दौरान जामिया के कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि जामिया की ओर से आरसीए के यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले हर एक छात्र को उनकी सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देती हैं. जिन्होंने हमें आज बेहद गौरवान्वित किया है. इसके साथ ही यूपीएससी परीक्षा छात्राएं महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में उभरी हैं. इसके साथ ही इस दौरान यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा ने सभी लोगों को संबोधित किया. 


श्रुति ने लोगों को किया संबोधित


श्रुति ने कहा कि "मैं सफलता के लिए सभी का धन्यवाद देती हूं लेकिन आरसीए मेरी यूपीएससी यात्रा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. यहां के शिक्षकों ने हर स्तर पर मेरा समर्थन किया. मुझे यहां मिलने वाली सुविधाओं ने मुझे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद की और छोटी-छोटी चीजों की परवाह करते हुए मुझे आगे बढ़ने में मदद की. इसके साथ ही अकादमी के सभी साथियों ने समूह में मेरी मदद की.


उन्होंने कहा कि साथी हमारे शिक्षक भी हो सकते हैं. हम एक साथ अध्ययन करते थे. एक दूसरे के साथ सीखते थे. चर्चा करने के लिए छोटे-छोटे समूह बनाए गए थे. जिन्होंने परीक्षा में सफलता पाने के लिए बेहद मदद की.


ये भी पढ़ें-


Delhi Weather Update: दिल्ली में चार दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट