Delhi: दिल्ली में जल्द पूरा होगा RSS कार्यालय का काम! DUAC ने ट्विन टावर को दी एनओसी
Delhi RSS Office: सेंट्रल दिल्ली के केशव कुंज में आरएसएस कार्यालय के लिए दो 12 मंजिला टावरों को एनओसी दे दी गई है. इन इमारतों में मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं हैं.
Delhi Latest News: दिल्ली शहरी कला आयोग (DUAC) ने मध्य दिल्ली के झंडेवालान क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. अब इससे कार्यालय के उद्घाटन का रास्ता साफ हो गया है. आयोग ने एक अगस्त की बैठक के दौरान दस्तावेजों की कमी का हवाला देते हुए एनओसी के आवेदन को खारिज कर दिया था.
आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, डीयूएसी ने 29 अगस्त को एक बैठक में आरएसएस के नए कार्यालय को सर्टिफिकेट देने का फैसला लिया. केशवकुंज में आरएसएस कार्यालय के 12 मंजिला दो टावरों को एनओसी दी गई है. इन इमारतों में मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं हैं. बता दें अगले साल आरएसएस अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लेगा.
29 अगस्त की बैठक में DUAC ने दी एनओसी
वहीं 29 अगस्त की बैठक में कहा गया, 'इमारतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन मिली एनओसी के प्रस्ताव की डॉक्यूमेंटेशन, ड्रॉइंग, फोटोग्राफ आदि के साथ जांच की गई थी. कॉम्प्लेक्स की ड्रॉइंग और फोटो सहित डॉक्यूमेंटेशन के आधार पर बिल्डिंग को पूरा करने के लिए एनओसी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है.'
डीयूएसी ने 15 जुलाई 2015 को भवन योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और 11 जुलाई 2018 को अपनी बैठक में संशोधित लेआउट और बिल्डिंग योजना प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.