Delhi Vaccination: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन पर अभियान तेज कर दिया है. एसडीएमसी महापौर मुकेश सूर्यान ने कहा है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अब तक 20 लाख से अधिक वैक्सीन लगा चुकी है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली के 125 टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में एसडीएमसी योगदान देते हुए सभी जोन में व्यापक स्तर पर टीकाकरण कर रही है, और अब तक देश भर में लगभग 162 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसी कड़ी में एसडीएमसी ने 20 लाख से अधिक वैक्सीन लगा दिए हैं.
125 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना के खिलाफ किया जा रहा सुरक्षित
उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के अंतर्गत 125 टीकाकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं. इन सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. निगम के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी की निगरानी में टीकाकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि निगम के अलग-अलग अस्पतालों, डिस्पेंसरी और स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में अभी भी बहुत से लोग हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन नहीं लगवाई है. ऐसे में एसडीएमसी उन लोगों से अपील करता है कि जल्द से जल्द टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण करवाएं और जरुरी दिशा निर्देशों का पालन करें.
Stealth Omicron: भारत में पैर पसार रहा कोरोना का नया सब-वेरिएंट, जानिए कितना घातक है ये वायरस
Covid-19 Pandemic: कैसे होता है महामारी का कम्युनिटी ट्रांसमिशन, क्या है इस खतरनाक स्थिति का कारण?