(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘…दुनिया में एक रिकॉर्ड है’, दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 100 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 82 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल गई है.
Delhi Vaccination News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 100 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 82 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल गई है. केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है. बूस्टर डोज भी बहुत तेजी से लग रही है. हम जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों को हटाएंगे.
'जल्द दी जाएंगी ढील'
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि उनकी सरकार नहीं चाहती कि लोगों की आजीविका प्रभावित हो, इसलिए जल्द से जल्द कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर पाबंदियां लगाई गई हैं.
सरकार ने दिया था प्रस्ताव
उन्होंने कहा, "कोविड से सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली वालों को हुआ है. हम नहीं चाहते कि आपकी आजीविका पर असर पड़े लेकिन आपका स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें पाबंदियां लगानी पड़ीं." दिल्ली सरकार ने कोविड की स्थिति में सुधार के मद्देनजर हाल में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानें खोलने की ऑड-ईवन को हटाने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था जिसे उपराज्यपाल (एलजी) ने अस्वीकृत कर दिया था.
केजरीवाल ने कहा, "पिछले हफ्ते कुछ व्यापारी आए थे और उन्होंने कहा कि उन्हें ऑड-ईवन योजना और वीकेंड कर्फ्यू के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उपराज्यपाल कुछ प्रस्तावों पर सहमत हुए और कुछ पर सहमत नहीं हुए. हम इन प्रतिबंधों को जल्द से जल्द हटा देंगे."
लगेगी बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर
समारोह में अपने भाषण के दौरान, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह से सबसे अधिक प्रभावित हैं, जिन्होंने एक समान सपनों और लक्ष्यों के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाए. केजरीवाल ने अमीर या गरीब सभी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अंबेडकर के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया.उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें